प्रभुदेवा की फिल्म 'बघीरा' की एडवांस बुकिंग शुरू, जानिए कब सिनेमाघरों में देगी दस्तक
डांसर, कोरियोग्राफर, निर्देशक और अभिनेता प्रभुदेवा मौजूदा वक्त में अपनी आगामी फिल्म 'बघीरा' को लेकर सुर्खियों में हैं। इसमें वह बिल्कुल अलग अवतार में दिखाई देंगे। यह फिल्म 3 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने बुधवार को ट्वीट कर बताया कि 'बघीरा' की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'बुकिंग अभी खुल रही है। 'बघीरा' शुक्रवार को रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है।'
फिल्म में दिखाई देंगे ये कलाकार
तमिलनाडु और बेंगलुरू में 'बघीरा' की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। 'बघीरा' में प्रभु देवा के अलावा अमायरा दस्तूर, राम्या नाम्बिसन, जननी अय्यर, साक्षी अग्रवाल और सोनिया अग्रवाल सहित कई अन्य कलाकार हैं। इस फिल्म को निर्देशक अदविक रविचंद्रन ने डायरेक्ट किया है, जबकि इसका निर्माण भारतन पिक्चर्स द्वारा किया गया है। इससे पहले प्रभुदेवा 'तूतक तूतक तूतिया', 'स्ट्रीट', 'खामोशी' और 'डांसर 3डी' समेत कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं।