Page Loader
प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 AD' को अब टीवी पर देख पाएंगे, जानिए कब और कहां 
'कल्कि 2898 AD' अब टीवी पर देगी दस्तक (तस्वीर: एक्स/@Kalki2898AD)

प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 AD' को अब टीवी पर देख पाएंगे, जानिए कब और कहां 

Jan 03, 2025
03:39 pm

क्या है खबर?

प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन जैसे सितारों की अदाकारी से सजी फिल्म 'कल्कि 2898 AD' को 27 जून, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई और अब 'कल्कि 2898 AD' अपने टेलीविजन प्रीमियर के लिए तैयार है। ऐसे में अगर आपने इस फिल्म सिनेमाघर या OTT पर नहीं देखा है तो अब फिल्म को घर बैठ आराम से टीवी पर देख सकते हैं।

तारीख

यहां जान लीजिए तारीख

'कल्कि 2898 AD' 12 जनवरी, 2025 को शाम 5:30 बजे जी तेलुगु पर प्रसारित होगी। प्रशंसक इसका टीवी पर रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। नाग अश्विन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कमल हासन और दिशा पाटनी जैसे कलाकार भी नजर आए थे। बता दें कि 'कल्कि 2898 AD' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 294.25 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था, वहीं दुनियाभर में यह फिल्म 1,100 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही।

ट्विटर पोस्ट

आज जापान में रिलीज हुई 'कल्कि 2898 AD'