
कैटरीना कैफ के करियर की 5 सबसे कमाऊ फिल्में, सलमान खान के साथ बनाया खास रिकॉर्ड
क्या है खबर?
'बॉलीवुड की बार्बी डॉल' कही जाने वाली कैटरीना कैफ ने 14 साल की उम्र में मॉडलिंग की दुनिया में कदम रख लिया था। लंदन में एक फैशन शो के दौरान भारतीय निर्देशक कैजाद गुस्ताद की नजर उन पर पड़ी और उन्हें अपनी फिल्म 'बूम' में लिया। किसे पता था कि आगे जाकर कैटरीना बॉलीवुड में इतना नाम कमाएगी। कैटरीना 42 साल की हो गई हैं, ऐसे में आइए उनकी 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों के बारे में जानें।
#1
'टाइगर जिंदा है'
कैटरीना ने अपने करियर की शुरुआत सलमान खान के साथ यूं तो फिल्म 'मैंने प्यार क्यों किया' के साथ ही कर ली थी, लेकिन सलमान के साथ आई उनकी फिल्म 'टाइगर जिंदा है' ने कैटरीना के सितारे बुलंद किए थे। उनके करियर की सबसे कमाऊ फिल्म है 'टाइगर' फ्रेंचाइजी की 'टाइगर जिंदा है'। 210 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने भारत में 339 करोड़ रुपये कमाए थे। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर है।
#2
'धूम 3'
कैटरीना ने दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म आमिर खान के साथ दी। इसमें उन्होंने आलिया नाम की लड़की का किरदार निभाया था। अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा ने भी अहम भूमिका निभाई थी। 175 करोड़ रुपये इस फिल्म का बजट था और इसने भारत में लगभग 284 करोड़ रुपये बटोरे थे। भारत में 250 करोड़ी क्लब की शुरुआत इस फिल्म से हुई थी। अमेजन प्राइम वीडियो पर आप आमिर की इस फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं।
#3
'टाइगर 3'
कैटरीना की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म 'टाइगर 3' थी और ये 'टाइगर' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। कैटरीना के करियर की जो 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में 4 फिल्मों के हीरो सलमान थे। 'टाइगर 3' कैटरीना की पर्दे पर आई पिछली फिल्म थी, जिसमें सलमान के साथ उनकी जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था। इसने भारत में 282 और दुनियाभर में 464 करोड़ रुपये कमाए थे। ये फिल्म भी अमेजन प्राइम वीडियो पर है।
#4 और #5
'भारत' और 'एक था टाइगर'
सलमान के साथ ही कैटरीना ने फिल्म 'भारत' दी थी। 165 करोड़ रुपये के बजट वाली इस फिल्म ने भारत में 212 करोड़ रुपये कमाए थे। नेटफ्लिक्स पर यह फिल्म देखी जा सकती है। उधर बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक कैटरीना की 5वीं सबसे कमाऊ फिल्म भी सलमान के साथ आई 'एक था टाइगर' है, जिसका बजट 75 करोड़ रुपये था और इसने भारत में लगभग 200 करोड़ रुपये कमाए थे। अमेजन प्राइम वीडियो पर यह फिल्म माैजूद है।