Page Loader
हर्षवर्धन राणे की 'एक दीवाने की दीवानियत' की रिलीज तारीख से उठा पर्दा, पहला पोस्टर जारी
'एक दीवाने की दीवानियत' को मिली रिलीज तारीख (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@filmfare)

हर्षवर्धन राणे की 'एक दीवाने की दीवानियत' की रिलीज तारीख से उठा पर्दा, पहला पोस्टर जारी

May 27, 2025
12:47 pm

क्या है खबर?

अभिनेता हर्षवर्धन राणे पिछले कुछ दिनों से अपनी फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। पहले उनकी इस फिल्म का नाम 'दीवानियत' रखा गया था। इस फिल्म में हर्षवर्धन की जोड़ी पहली बार अभिनेत्री सोनम बाजवा के साथ बनी है। अब निर्माताओं ने 'एक दीवाने की दीवानियत' की रिलीज तारीख से पर्दा उठा दिया है। इसके साथ फिल्म का पहला पोस्टर भी सामने आ गया है, जिसमें हर्षवर्धन और सोनम की झलक दिख रही है।

तारीख

गांधी जयंती के मौके पर रिलीज होगी फिल्म 

'एक दीवाने की दीवानियत' इस साल गांधी जयंती के अवसर पर यानी 2 अक्टूबर, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। हर्षवर्धन ने लिखा, '2 अक्टूबर, 2025... गांधी जयंती और दशहरे पर सिनेमाघरों में दिखेगी मोहब्बत, नफरत और एक दीवाने की दीवानियत।' इस प्रेम कहानी फिल्म के निर्देशन की कमान मिलाप मिलन जावेरी ने संभाली है, वहीं अमूल मोहन और अंशुल मोहन इसके निर्माता हैं। फिल्म की कहानी जावेरी ने मुश्ताक शेख के साथ मिलकर लिखी है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर