
करण जौहर की फिल्म 'दोस्ताना 2' OTT पर नहीं, सिनेमाघरों में ही होगी रिलीज; जानिए कब
क्या है खबर?
करण जौहर पिछली बार फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' लेकर आए थे। अक्षय कुमार अभिनीत उनकी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया।
अब करण अपनी आगामी फिल्मों की तैयारी में जुट गए हैं। उनकी फिल्म 'दोस्ताना 2' भी जबरदस्त चर्चा में है। इसमें विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका में होंगे।
'दोस्ताना 2' सीधा OTT पर रिलीज होने वाली थी। इसकी स्क्रिप्ट भी उसी हिसाब से लिखी जा रही है।
अब फिल्म से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
रिपोर्ट
2026 के अंत तक रिलीज होगी फिल्म
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, 'दोस्ताना 2' अब OTT पर नहीं, सीधा सिनेमाघरों का रुख करेगी। फिल्म की कहानी तैयार हो चुकी है।
फिल्म की शूटिंग जनवरी, 2026 में शुरू होगी, वहीं यह फिल्म अगले साल के अंत तक सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है।
खास बात यह है कि 'दोस्ताना 2' के हीरो विक्रांत मैसी होंगे। इसमें उनके साथ लक्ष्य लालवानी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
फिलहाल 'दोस्ताना 2' के लिए अभिनेत्री का नाम सामने नहीं आया है।
दोस्ताना 2
विक्रांत ने ली कार्तिक आर्यन की जगह
'दोस्ताना 2' के लिए पहले कार्तिक आर्यन को साइन किया गया था, लेकिन अब इसमें उनकी जगह विक्रांत ने ली है। उनका धर्मा के साथ यह पहला प्रोजेक्ट है, जिसे लेकर वह बेहद उत्साहित हैं।
आमिर खान की 'सीक्रेट सुपरस्स्टार और 'लाल सिंह चड्ढा' जैसी फिल्माें का निर्देशन करने वाले अद्वैत चंदन इस फिल्म के निर्देशक हैं।
बता दें कि 'दोस्ताना' साल 2008 में आई थी, जिसमें जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन और प्रियंका चोपड़ा की तिकड़ी नजर आई थीं।