
सनी देओल अब OTT पर करेंगे राज, नेटफ्लिक्स पर लाएंगे इस हॉलीवुड फिल्म से प्रेरित कहानी
क्या है खबर?
सनी देओल पिछली बार फिल्म 'जाट' में दिखे थे। इस फिल्म की सफलता के बाद अब सनी का कद न सिर्फ बॉलीवुड, बल्कि साउथ में भी और ऊंचा हो गया है।
सनी OTT पर भी अपना कब्जा जमाने आ रहे हैं।
पिछले कई दिनों से उनके डिजिटल डेब्यू की खबरें सामने आ रही थीं और अब OTT पर आने वाली उनकी इस फिल्म से जुड़ीं नई जानकारियां सामने आई हैं।
शूटिंग और रिलीज
कब शुरू होगी शूटिंग और कब पर्दे पर आएगी फिल्म?
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, जिस फिल्म के जरिए सनी डिजिटल प्लेटफॉर्म में कदम रखेंगे, वो हॉलीवुड स्टार केविन बेकन की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'डेथ सेंटेंस' का हिंदी संस्करण होगी, जो साल 2007 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के हिंदी रीमेक के जरिए सनी OTT पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं।
जुलाई में इस फिल्म का की शूटिंग शुरू हो जाएगी, जबकि निर्माता साल 2026 में उनकी यह फिल्म रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं।
निर्देशन
सिद्धार्थ पी मल्होत्रा को मिली निर्देशन की जिम्मेदारी
सनी की पिछली फिल्माें की तरह यह फिल्म भी एक्शन से लबरेज होगी और इसके निर्देशन की कमान सिद्धार्थ पी मल्होत्रा को सौंपी गई है। वो सिद्धार्थ, जिन्होंने रानी मुखर्जी को लेकर 'हिचकी' तो पिछली बार आमिर खान के बेटे जुनैद खान को लेकर फिल्म 'महाराज' का निर्देशन किया था।
सनी शूट के लिए अपनी डेट्स दे चुके हैं और खबर ये भी है कि इस फीचर फिल्म में काम करने के लिए सनी को मोटी रकम मिल रही है।
फिल्में
इन 3 फिल्मों के बाद नई फिल्म का काम शुरू करेंगे सनी
सनी इन दिनों फिल्म 'बॉर्डर 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसका निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं। जून के अंत तक वह इसका शूट पूरा करेंगे।
इसके बाद वह आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनने जा रही फिल्म 'लाहौर 1947' का काम पूरा करेंगे। फिर निर्देशक नितेश तिवारी की 'रामायण' की शूटिंग में जुटेंगे।
इन तीनों फिल्मों के बाद सनी नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही अपनी नई फिल्म का शूट शुरू करेंग।
अन्य फिल्में
सनी की इन फिल्मों का भी इंतजार
सनी की आने वाली फिल्मों में 'सफर' का नाम भी शामिल है। इस फिल्म का आधी से ज्यादा शूटिंग भी हो गई हैं।
मिथुन चक्रवर्ती, संजय दत्त और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकारों के साथ सनी की फिल्म 'बाप' की चर्चा काफी वक्त से चल रही है।
उधर सनी की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में 'गदर 3' और उनकी हिट फिल्म 'अपने' का सीक्वल 'अपने 2' भी शामिल है।
इन सबके अलावा वह 'जाट' का सीक्वल 'जाट 2' भी लेकर आ रहे हैं।