
शाहरुख खान की 4 सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्में, एक ने तो कमाए केवल 4 करोड़ रुपये
क्या है खबर?
शाहरुख खान मनोरंजन जगत के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं। वह पिछली बार साल 2023 में पर्दे पर दिखे थे।
उनकी 3 फिल्में 'पठान', 'जवान' और 'डंकी' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थीं और तीनों ही बॉक्स ऑफिस पर सफल रहीं।
शाहरुख ने बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं, लेकिन उनकी कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप भी हुईं।
आइए शाहरुख की उन 4 फिल्मों के बारे में जानें, जो बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल गिरीं।
#1 और #2
'पहेली' और 'जोरो'
साल 2018 में आई शाहरुख की फिल्म 'जीरो' को उनकी सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म माना जाता है, क्योंकि इसका बजट 200 करोड़ रुपये था, जबकि इसने बॉक्स ऑफिस पर केवल 90.28 करोड़ रुपये कमाए थे। इसमें अनुष्का शर्मा ने भी अहम भूमिका निभाई थी।
शाहरुख की फ्लॉप फिल्मों की सूची में 20 साल पहले आई फिल्म 'पहेली' भी शामिल है।
20 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने भारत में केवल 12.85 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
#3 और #4
'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी' और 'दुल्हा मिल गया '
साल 2000 में आई शाहरुख की फिल्म 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी' भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। यह अपना बजट भी नहीं निकाल पाई।
13 करोड़ रुपये की लागत में बनी 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी' ने बॉक्स ऑफिस पर 10.61 करोड़ रुपये कमाए थे।
'दुल्हा मिल गया' भी शाहरुख की फ्लॉप फिल्मों में शामिल हैं। यह फिल्म भारत में केवल 4.15 करोड़ रुपये जुटा पाई थी। इसका बजट 25 करोड़ रुपये बताया जाता है।