एमी विर्क और सोनम बाजवा की फिल्म दो नामों से रिलीज होगी, ऐसी पहली पंजाबी फिल्म
क्या है खबर?
एमी विर्क इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'बैड न्यूज' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में वह विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के साथ नजर आएंगे।
अब एमी ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है, जिसमें उनकी जोड़ी एक बार फिर सोनम बाजवा के साथ बनी है।
यह फिल्म दो-दो नामों के साथ रिलीज होने जा रही है।
पंजाबी में फिल्म का नाम 'कुड़ी हरियाणे वल दी' है। फिल्म का हरियाणवी शीर्षक है 'छोरी हरियाणे आली'।
एमी और सोनम
जानिए कब रिलीज होगी फिल्म
फिल्म में सोनम पहली बार एक जाटनी का किरदार निभा रही हैं और पूरी फिल्म में हरियाणवी बोल रही हैं, जबकि एमी पंजाबी बोलने वाले एक देसी जट्ट का किरदार निभा रहे हैं।
ऐसा पहली बार हो रहा है कि कोई पंजाबी फिल्म दो-दो नामों के साथ रिलीज होने जा रही है।
फिल्म की रिलीज तारीख से पर्दा उठ चुका है। यह फिल्म 14 जून, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का पहला पोस्टर भी सामने आ चुका है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
AMMY VIRK - SONAM BAJWA: TWO TITLES FOR PUNJABI FILM… 14 JUNE RELEASE… For the first time, a #Punjabi film will release with two titles: #KudiHaryaneValDi [#Punjabi] / #ChoriHaryaneAali [#Haryanvi]… Two #FirstLook posters out now.
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 8, 2024
Stars #AmmyVirk and #SonamBajwa… The Gill… pic.twitter.com/y3fRkrw8HR