
अथिया शेट्टी ने छोड़ा बॉलीवुड, पिता सुनील शेट्टी ने किया ये बड़ा खुलासा
क्या है खबर?
सुनील शेट्टी जहां एक समय बॉलीवुड में खूब लोकप्रिय थे, वहीं उनकी बेटी अथिया शेट्टी इंडस्ट्री में खास मुकाम हासिल नहीं कर पाईं।
उन्होंने अब तक जो भी फिल्में कीं, उन्हें दर्शकों ने नकार दिया और साथ ही अथिया की अदाकारी को भी दर्शकों से हरी झंडी नहीं मिली।
अब अथिया ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया है। यह खुलासा हालिया इंटरव्यू में उनके पिता सुनील ने किया है।
आइए जानें अथिया के फिल्मी दुनिया छोड़ने की वजह।
खुलासा
अथिया की अब फिल्मों में नहीं रही दिलचस्पी
जूम को दिए इंटरव्यू में सुनील बोले, "अथिया ने मुझसे बस इतना कहा कि बाबा मैं नहीं करना चाहती और बस ये कहकर उसने बॉलीवुड छोड़ दिया। मैं इस फैसले के लिए उसे सलाम करता हूं। उसने मुझसे कहा कि मुझे कोई दिलचस्पी नहीं है। मैं फिल्में नहीं करना चाहती। 'मोतीचूर चकनाचूर' के बाद अथिया के पास बहुत कुछ आया, लेकिन वो मुझसे बोलीं कि मुझे फिल्में नहीं करनी। मैं ऐसे ही सहज हूं।"
भूमिका
"अपने जीवन की सबसे शानदार भूमिका निभा रहीं अथिया"
सुनील ने आगे कहा, "अथिया फिलहाल अपने जीवन की सबसे बड़ी और सबसे महत्वपूर्ण भूमिका पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं। उसे अपने जीवन की सबसे बेहतरीन भूमिका मिली है। आप जानते हैं वह सबसे अच्छी फिल्म में काम कर रही है और यही जीवन है। अथिया असल जीवन में एक मां की भूमिका और वह इसका पूरा लुत्फ उठा रही है।"
अथिया की आखिरी फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' साल 2019 में आई थी, जिसमें उनके साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी थे।
सफरनामा
अथिया ने अपने करियर में कीं कुल 3 फिल्में
अथिया ने साल 2015 में सलमान खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'हीरो' से बॉलीवुड में कदम रखा था, जिसमें उनके हीरो अभिनेता सूरज पंचोली थे। फिल्म बुरी तरह पिट गई थी।
फिर वह साल 2017 में फिल्म 'मुबारकां' में दिखीं। इस फिल्म में अर्जुन कपूर लीड रोल में थे। उनकी ये फिल्म भी चली नहीं।
अथिया की तीसरी फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' थी और ये भी फ्लॉप रही थी। लगातार मिल रही असफलता से अथिया बहुत निराश हो गई थी।
निजी जिंदगी
एक बेटी की मां हैं अथिया
बता दें कि अथिया ने क्रिकेटर केएल राहुल से जनवरी, 2023 में शादी की थी। खंडाला में स्थित सुनील के बंगले में दोनों ने सात फेरे लिए थे। उनकी शादी मंगलोरियन रीति-रिवाजों से हुई थी।
इस साल मार्च में अथिया मां बनी थीं और तभी से वह अपनी बेटी की परवरिश में व्यस्त हैं, जिसका नाम उन्होंने इवारा रखा है। अप्रैल में बेटी की पहली झलक दिखाते हुए अथिया ने अपनी नन्ही परी के नाम से भी पर्दा हटाया था।