Page Loader
दीपिका पादुकोण की शर्तों से तंग आ गए संदीप रेड्डी वांगा, कर दिया 'स्पिरिट' से बाहर?
दीपिका पादुकोण हुईं 'स्पिरिट' से बाहर (तस्वीर: एक्स/@DeepikaPFC)

दीपिका पादुकोण की शर्तों से तंग आ गए संदीप रेड्डी वांगा, कर दिया 'स्पिरिट' से बाहर?

May 22, 2025
12:05 pm

क्या है खबर?

दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी बेटी के साथ समय बिता रही हैं। जल्द ही उन्हें शाहरुख खान के साथ फिल्म 'किंग' में देखा जाएगा। कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि 'एनिमल' के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने उन्हें अपनी फिल्म 'स्पिरिट' में लेने के लिए बेताब हैं, वहीं नई खबर ये है कि संदीप ने दीपिका को फिल्म से बाहर कर दिया है। अब अचानक निर्देशक ने ये फैसला क्यों लिया, आइए जानते हैं।

मांग

दीपिका ने रख दीं ये 3 शर्तें

पहले कहा जा रहा था कि दीपिका को मोटी फीस पर इस फिल्म में साइन किया गया है, वहीं अब कहा जा रहा है कि वांगा ने दीपिका को फिल्म से निकाल दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका ने कुछ शर्तें रखी थीं, जो निर्माता-निर्देशक को नागवार गुजरीं। दीपिका ने अपनी फीस के तौर पर मुनाफे में हिस्सेदारी मांगी। तेलुगू में डायलॉग बोलने से इनकार किया और काम के घंटों में कटौती जैसी कुछ शर्तें रखी थीं।

इनकार

निर्देशक ने नहीं मिलाई दीपिका की हां में हां

संदीप ने दीपिका की इन शर्तों को मानने से इनकार कर दिया। वह ऐसा कोई भी समझौता करने के लिए तैयार नहीं थे। दीपिका के साथ काम करने के लिए संदीप बेहद उत्साहित थे, लेकिन बात नहीं बन पाई। अंदरूनी सूत्र ने यह भी बताया कि इस फिल्म के लिए दीपिका को 20 करोड़ रुपये फीस के तौर पर दिए जा रहे थे। हालांकि, अभी इन खबरों पर संदीप या दीपिका की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।

रिपोर्ट

दीपिका ने कराया निर्देशक को इंतजार

पिंकविला की पिछली रिपोर्ट्स में बताया गया था कि दीपिका की प्रेग्नेंसी के कारण 'स्पिरिट' की शूटिंग में देरी हुई। ये 2024 के आखिरी तक शुरू होनी थी, लेकिन दीपिका ने उस वक्त फिल्म करने से मना कर दिया था। संदीप फिल्म का हिस्सा दीपिका को ही बनाना चाहते थे। लिहाजा उन्होंने अभिनेत्री का इंतजार किया और फिर उनके हिसाब से शूटिंग शेड्यूल में बदलाव किए। हालांकि, दीपिका का इंतजार करने के बावजूद वह उनके साथ काम नहीं कर पाए।

फिल्म

'स्पिरिट' के बारे में

'स्पिरिट' टी-सीरीज के बैनर तले बन रही है। यह एक पैन इंडिया फिल्म है, जो तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और हिंदी के साथ अंतरराष्ट्रीय भाषाओं जापानी, चीनी और कोरियाई भाषा में भी रिलीज की जाएगी। इस फिल्म के हीरो प्रभास हैं, जिनके साथ दीपिका दूसरी बार काम करने वाली थीं। प्रभास और दीपिका ने पहली बार साल 'कल्कि 2898 AD' में साथ काम किया था। साल 2024 में आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धुआं उठाया था।