LOADING...
आलिया भट्ट स्पेन में अपनी दोस्त की शादी में हुईं शामिल, वीडियो हो रहा वायरल 
आलिया भट्ट स्पेन में अपनी दोस्त की शादी में हुईं शामिल (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@aliaabhatt)

आलिया भट्ट स्पेन में अपनी दोस्त की शादी में हुईं शामिल, वीडियो हो रहा वायरल 

May 27, 2025
12:15 pm

क्या है खबर?

हाल ही में अभिनेत्री आलिया भट्ट का 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में जलवा देखने को मिला। इस समारोह में कदम रखने के बाद अब आलिया स्पेन पहुंच चुकी हैं, जहां वह अपनी करीबी दोस्तों तान्या साहा गुप्ता और डेविड एंजेलोव की शादी में शामिल हुईं। अब आलिया का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस दौरान अभिनेत्री ने रंग-बिरंगा लहंगा पहना था। उनका यह लुक प्रशंसकों को पसंद आ रहा है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो

वीडियो

दोस्तों के साथ मस्ती करती दिखीं आलिया 

सामने आए वीडियो में आलिया के साथ उनकी दोस्त और अभिनेत्री आकांक्षा रंजन कपूर भी नजर आ रही हैं। आलिया की कुछ तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं, जिसमें वह अपनी दोस्तों के साथ मस्ती करती दिख रही हैं। काम के मोर्चे पर बात करें तो आलिया जल्द ही फिल्म 'लव एंड वॉर' में नजर आएंगी। इस फिल्म के निर्देशन की कमान संजय लीला भंसाली ने संभाली है। इसमें विक्की कौशल और रणबीर कपूर भी नजर आएंगे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीरें