Page Loader
फिल्म 'कुड़ी हरियाणे वल दी' का ट्रेलर जारी, पंजाबी और हरियाणवी भाषा में होगी रिलीज 
एमी विर्क की 'कुड़ी हरियाणे वल दी' का ट्रेलर जारी (तस्वीर: एक्स/@taran_adarsh)

फिल्म 'कुड़ी हरियाणे वल दी' का ट्रेलर जारी, पंजाबी और हरियाणवी भाषा में होगी रिलीज 

May 28, 2024
05:31 pm

क्या है खबर?

एमी विर्क पिछले कुछ दिनों से अपनी आगामी फिल्म 'कुड़ी हरियाणे वल दी' को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें उनकी जोड़ी एक बार फिर सोनम बाजवा के साथ बनी है। यह फिल्म दो-दो नामों के साथ रिलीज होने जा रही है। पंजाबी में फिल्म का नाम 'कुड़ी हरियाणे वल दी' है। फिल्म का हरियाणवी शीर्षक 'छोरी हरियाणे आली' है। अब निर्माताओं ने फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया है, जो कॉमेडी से भरपूर है।

ट्रेलर

14 जून को रिलीज होगी फिल्म

फिल्म में सोनम पहली बार एक जाटनी का किरदार निभा रही हैं और पूरी फिल्म में हरियाणवी बोल रही हैं, जबकि एमी पंजाबी बोलने वाले एक देसी जट्ट का किरदार निभा रहे हैं। ऐसा पहली बार हो रहा है कि कोई पंजाबी फिल्म दो-दो नामों के साथ रिलीज होने जा रही है। फिल्म की रिलीज तारीख से पर्दा उठ चुका है। यह फिल्म 14 जून, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट