मलयालम हिट फिल्म 'वन' की हिन्दी रीमेक बनाएंगे बोनी कपूर
आजकल दक्षिण भारतीय फिल्मों की हिन्दी रीमेक बनाने का प्रचलन बढ़ा है। ऐसी फिल्मों में अच्छी कहानी हो, तो दर्शक उसे बेहद पसंद करते हैं। अब एक और साउथ की सुपरहिट फिल्म का रीमेक बनने जा रहा है। खबरों की मानें तो साउथ के दिग्गज कलाकार ममूटी की मलयालम हिट फिल्म 'वन' की हिन्दी रीमेक को मशहूर फिल्म निर्माता बोनी कपूर बनाएंगे। उन्होंने इस फिल्म की हिन्दी रीमेक बनाने के अधिकार हासिल कर लिए हैं।
बड़े कलाकार को लीड रोल के लिए किया जाएगा अप्रोच
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, मलयालम हिट फिल्म 'वन' की हिन्दी रीमेक के प्रोजेक्ट पर बोनी काम कर रहे हैं। यह एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है, जो इसी साल रिलीज हुई थी। फिल्म के राइट्स खरीदने के लिए बोनी के दोस्त और पारस पब्लिसिटी के राजेश वसानी ने उन्हें सलाह दी थी। सभी भारतीय भाषाओं में इस फिल्म को रिलीज किया जा सकता है। किसी बड़े कलाकार को फिल्म में लीड रोल के लिए अप्रोच किया जाएगा।
इस प्रोजेक्ट को लेकर व्यस्त हैं बोनी
इस फिल्म के अलावा बोनी अभी कई रीमेक फिल्मों के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' की शूटिंग खत्म करने के बाद वह मलयालम फिल्म 'हेलन' की हिन्दी रीमेक पर काम करेंगे। इस फिल्म में बोनी की बेटी और उभरती हुईं अभिनेत्री जाह्नवी कपूर मुख्य भूमिका में दिखने वाली हैं। इसके बाद वह तमिल फिल्म 'कोमाली' की हिन्दी रीमेक पर काम शुरू करेंगे। फिल्म में बोनी के बेटे और अभिनेता अर्जुन कपूर नजर आएंगे।
बोनी ने साउथ इंडस्ट्री पर जमाया कब्जा- राजेश
बोनी के दोस्त राजेश ने कहा, "हम गर्व के साथ कह सकते हैं कि बोनी ने साउथ इंडस्ट्री पर कब्जा जमा लिया है। बोनी ने सुपर सक्सेसफुल फिल्म 'वकील साब' बनाई थी। हाल ही में उन्होंने पवन कल्याण के साथ फिल्म 'पिंक' की तेलुगु रीमेक बनाई है। जल्द ही वह अजीत कुमार के साथ 'वालीमई' का निर्माण करेंगे।" उन्होंने आगे कहा कि बोनी उधयनिधी स्टालिन के साथ 'आर्टिकल 15' की रीमेक तमिल में बनाने जा रहे हैं।
ऐसी है ऑरिजनल फिल्म की कहानी
'वन' की हिन्दी रीमेक की शूटिंग 2022 की पहली तिमाही में शुरू हो सकती है। 'वन' एक आदर्श मुख्यमंत्री की राजनीति व शासन की विचारधाराओं और कर्तव्यों को दर्शाने वाली फिल्म है। इसमें कडक्कल चंद्रन (ममूटी) को केरल के मुख्यमंत्री के रूप में दिखाया गया है, जो एक परिवर्तन से गुजरता है। वह भ्रष्ट मंत्रियों के खिलाफ 'राइट टू रिकॉल' टूल लाता है। फिल्म में दिखाया गया है कि एक मुख्यमंत्री कैसे भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाता है।