रात मेें चश्मा पहनने को लेकर अर्जुन कपूर ने कैटरीना कैफ को किया ट्रोल
बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। अर्जुन अपने सेलीब्रिटी दोस्तों के सोशल मीडिया पोस्ट पर कमेंट कर उनकी टांग खिंचाई भी करते रहते हैं। वहीं, हाल ही में कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की। बस फिर क्या था जैसे ही अर्जुन ने कैटरीना का पोस्ट देखा उन्हें ट्रोल कर कर दिया। हालांकि अर्जुन का अंदाज मजाकिया ही था।
IIFA 2017 में परफॉर्मेंस के दौरान की शेयर की थी तस्वीर
कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम पर शुक्रवार को एक तस्वीर शेयर की। यह तस्वीर 2017 IIFA अवॉर्ड्स की हैं जिसमें कैटरीना ने परफॉर्म किया था। इस तस्वीर में कैटरीना ने काला चश्मा पहन रखा था। तस्वीर के कैप्शन में कैटरीना ने लिखा, 'और IIFA घर आ रहा है। IIFA की 20वीं वर्षगांठ मुंबई में सेलीब्रेट करेंगे। IIFA स्टेज पर परफॉर्म करना सबसे अविश्वसनीय ऊर्जा होती है। और इंतजार नहीं कर सकती हूं।'
कैटरीना का इंस्टाग्राम पोस्ट
कैटरीना के पोस्ट पर अर्जुन ने किया कमेंट
कैटरीना की तस्वीर पर कमेंट करते हुए अर्जुन ने लिखा कि आप इसे दिन में पहने रात में नहीं। दरअसल, अर्जुन चश्मे की बात कर रहे थे जिसेे कैटरीना ने परफॉर्मेंस के दौरान पहन रखा था। अर्जुन के कमेंट को अब तक लगभग 2200 इंस्टा यूजर्स ने लाइक कर दिया है। हालांकि अब तक अर्जुन के कमेंट पर कैटरीना ने कोई कमेंट नहीं किया है। लेकिन देखना होगा कि कैटरीना रिप्लाई करती हैं या नहीं!
पहले भी कैटरीना को अर्जुन कर चुके हैं ट्रोल
बता दें कि इससे पहले भी अर्जुन कैटरीना को ट्रोल कर चुके हैं। पिछले महीने कैटरीना ने अपनीे कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। ये तस्वीरें मैक्सिको की थीं जहां कैटरीना अपना जन्मदिन मनाने गईं थीं। कैट की एक तस्वीर पर कमेंट करते हुए अर्जुन ने लिखा था, 'देखना तुम कहां जा रही हो, आशा करता हूं कि तुम पोज देते हुए पिलर में नहीं चलोगी।' दरअसल, तस्वीर में कैटरीना पिलर के साथ पोज देते दिख रहीं थीं।
इस पोस्ट पर भी कैटरीना को अर्जुन ने किया था ट्रोल
'सूर्यवंशी' में दिखाई देंगी कैटरीना कैफ
वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो कैटरीना की आने वाली फिल्म 'सूर्यवंशी' है। फिल्म को रोहित शेट्टी डायरेक्ट कर रहे हैं। कैटरीना के साथ अक्षय कुमार दिखाई देंगे। 'सूर्यवंशी', 27 मार्च, 2019 को रिलीज़ होगी। वहीं, अर्जुन की बात करें तो वह 'पानीपत' में दिखाई देने वाले हैं। 'पानीपत' में अर्जुन के साथ संज दत्त, कृति सेनन भी अहम किरदारों में होंगी। फिल्म इसी साल दिसंबर में रिलीज़ होगी।