Page Loader
सीता की भूमिका के लिए करीना और आलिया नहीं, ये अभिनेत्री है लेखक की पहली पसंद
आलिया या करीना नहीं तो फिल्म में कौन बनेगी सीता?

सीता की भूमिका के लिए करीना और आलिया नहीं, ये अभिनेत्री है लेखक की पहली पसंद

Jun 24, 2021
07:30 am

क्या है खबर?

पिछले काफी समय से यह चर्चा जोरों पर है कि करीना कपूर खान फिल्म 'सीता-द इनकार्नेशन' के लिए निर्देशक की पहली पसंद हैं। कुछ मीडिया रिपोर्टों में यह भी दावा किया गया कि इस फिल्म में सीता की भूमिका के लिए आलिया भट्ट से संपर्क किया गया है। अब इस फिल्म से एक और दिग्गज अभिनेत्री का नाम जुड़ गया है। फिल्म की कहानी लिख रहे केवी विजयेंद्र प्रसाद फिल्म में किस अभिनेत्री को देखना चाहते हैं, आइए जानते हैं।

रिपोर्ट

केवी विजयेंद्र प्रसाद ने निर्देशक को सुझाया कंगना का नाम

जब सीता के किरदार के लिए करीना का नाम सामने आया था तो सोशल मीडिया पर इसकी काफी आलोचना हुई थी। बहुत से यूजर्स ने इस किरदार के लिए कंगना रनौत का नाम भी लिया था। बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के राइटर केवी विजयेंद्र प्रसाद ने भी निर्देशक को सीता की भूमिका के लिए कंगना के नाम का सुझाव दिया है। उन्हें लगता है कि केवल कंगना ही सीता की भूमिका के साथ इंसाफ कर सकती हैं।

जानकारी

कंगना के साथ 'मणिकर्णिका' और 'थलाइवी' में काम कर चुके हैं विजयेंद्र प्रसाद

केवी विजयेंद्र प्रसाद 'बाहुबली' के निर्देशक एसएस राजमौली के पिता हैं और उन्होंने 'बाहुबली' सीरीज के अलावा 'बजरंगी भाईजान' और कंगना अभिनीत मणिकर्णिका व थलाइवी जैसी फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखी है। एक इंटरव्यू में केवी विजयेंद्र प्रसाद ने कहा था, "कंगना अपने दम पर स्टार बनी हैं। बॉलीवुड में एक दिग्गज अभिनेत्री के रूप में खुद को स्थापित करना आसान काम नहीं है, लेकिन कंगना अपनी मेहनत के दम पर इस मुकाम तक पहुंची हैं।"

जानकारी

कई भाषाओं में रिलीज होगी सीता- द इनकार्नेशन'

'सीता- द इनकार्नेशन'का निर्देशन आलौकिक देसाई करने जा रहे हैं। यह फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज की जाएगी। फिल्म के संवाद और गीत मनोज मुंतशिर लिख रहे हैं, जिन्होंने 'बाहुबली' के हिंदी संस्करण के गीत और संवाद लिखे थे। यह एक भव्य और बड़े बजट की फिल्म है, जिसमें VFX का भारी इस्तेमाल किया जाएगा। फिल्म को विश्वस्तरीय दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है।

फिल्में

कंगना की ये फिल्में भी हैं लाइन में

कंगना तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज अभिनेत्री जयललिता के जीवन पर बनी फिल्म 'थलाइवी' में नजर आएंगी। वह फिल्म 'धाकड़' और निर्देशक सर्वेश मेवाड़ा की फिल्म 'तेजस' का भी हिस्सा हैं, जिसमें कंगना एयरफोर्स पायलट की भूमिका निभाने वाली हैं। कंगना पर्दे पर देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती दिखेंगी। वह कश्मीर की एक रानी पर फिल्म 'मणिकर्णिका रिटर्न्स-द लीजेंड ऑफ दिद्दा' भी लेकर आ रही हैं।