Page Loader
अपनी पार्टी के विवादित वीडियो पर करण जौहर ने तोड़ दी चुप्पी, अब बताया पूरा सच

अपनी पार्टी के विवादित वीडियो पर करण जौहर ने तोड़ दी चुप्पी, अब बताया पूरा सच

Aug 19, 2019
05:01 pm

क्या है खबर?

करण जौहर ने हाल ही में एक पार्टी दी थी। इस पार्टी में दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर, अर्जुन कपूर समेत कई सितारें पहुंचे थे। करण ने खुद इस पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। वीडियो के वायरल होते ही लगातार इस पर बवाल मचा था। शिरोमणि अकाली दल के विधायक मनजिंदर सिरसा ने ट्वीट कर कहा था कि इस वीडियो में सभी सेलीब्रिटीज नशे में धुत हैं। अब इस वीडियो पर करण ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

बयान

कंट्रोवर्सियल वीडियो पर करण ने दिया रिएक्शन

जर्नलिस्ट राजीव मसंद ने एक बातचीत में करण से कंट्रोवर्सियल वीडियो को लेकर सवाल किया। इंटरव्यू में करण ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। करण ने कहा कि ऐसा कुछ हो रहा होता तो वह वीडियो शेयर ही नहीं करते।

इंटरव्यू

अगर कुछ हो रहा होता तो क्या मैं वीडियो शेयर करता?- करण

दरअसल, राजीव ने करण से पूछा कि क्या उनके द्वारा शेयर किए गए पार्टी वीडियो में ड्रग्स का इस्तेमाल किया गया था? इस पर करण ने कहा, "वहां पर इंडस्ट्री के कामयाब लोग थो जो हफ्तों की कड़ी मेहनत के बाद एन्जॉय कर रहे थे।" करण ने आगे कहा, "वीडियो को मैंने पूरी ईमानदारी से लिया था। क्या मैं वीडियो शेयर करता अगर वहां कुछ हो रहा होता तो, मैं बेवकूफ नहीं हूं।"

बयान

किसी तरह की लाइट पाउडर बन सकती है क्या- करण

विक्की द्वारा ड्रग्स इस्तेमाल किए जाने के आरोप पर सफाई देते हुए करण ने कहा, "क्या आप अपनी नाक भी नहीं खुजा सकते, क्या आप अपनी पीछे की जेेब में फोन भी नहीं रख सकते? किसी तरह की लाइट पाउडर बन सकती है क्या?"

खुलासा

पार्टी में मेरी मां भी मौजूद थीं- करण

करण ने आगे कहा कि विक्की उस समय डेंगू की बीमारी से उबर रहे थे और वह नींबू के साथ गरम पानी पी रहे थे। वह बस एक पार्टी थी जहां दोस्त पर वाइन पी रहे थे। करण ने बताया, "वीडियो बनने के पांच मिनट पहले मेरी मां हमारे साथ बैठीं थीं। वह बस एक सोशल गैदरिंग थी जिसमें दोस्त साथ बैठकर गाना सुन रहे थे, अच्छा खाना खा रहे थे और बातें कर रहे थे।"

गुस्सा

अगली बार से अपनाऊंगा कानूनी रास्ता- करण

जब करण से इस वीडियो पर रिएक्ट ना करने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि निराधार आरोपों पर मैंने रिएक्ट करना जरूरी नहीं समझा। करण ने कहा, "बेसलेस (निराधार) वीडियो पर रिएक्ट करना मैंने जरूरी नहीं समझा क्योंकि वह बेसलेस हैं।" उन्होंने आगे कहा, "मैंने उन्हें भी बोल दिया कि मैं इस तरह की निराधार बातों को अगली बार से विनम्रता से नहीं लूंगा। इसके लिए मैं कानूनी रास्ता अपनाऊंगा।"

बयान

हमारी प्रतिष्ठा को नहीं पहुचा सकते नुकसान- करण

करण ने यहां तक कहा, "आप अपनी सोच से हमारी प्रतिष्ठा पर सवाल नहीं खड़ा कर सकते। आप किसी निराधार बातों पर हम पर आरोप नहीं लगा सकते। जिन आरोपों में ना सच है, ना सच्चाई है। ये सब बकवास है।"

सोशल मीडिया

विधायक ने ट्वीट कर सेलीब्रिटीज पर ड्रग्स का लगाया था आरोप

मालूम हो कि विधायक सिरसा ने करण की पार्टी का वीडियो वायरल होते ही ट्वीट किया था, '#उड़ता बॉलीवुड - फिक्शन वसेर्ज रिएलिटी। देखिए किस तरह से बॉलीवुड अपने नशे की स्थिति का प्रदर्शन कर रहा है। मैंने इन सितारों द्वारा ड्रग एब्यूज के खिलाफ अपनी आवाज उठाई है।' इस ट्वीट के बाद कई लोग सेलीब्रिटीज के पक्ष में आएं तो वहीं कई लोग सेलीब्रिटीज को ट्रोल करने लगे थे।

ट्विटर पोस्ट

विधायक का ट्वीट

पक्ष

मिलिंद देवड़ा ने किया था सेलीब्रिटीज का बचाव

विधायक के आरोपों पर मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा ने सेलेब्रिटीज का बचाव करते हुए कहा था, 'मेरी पत्नी भी उस पार्टी में मौजूद थी और वीडियो में भी। कोई स्टार ड्रग स्टेट में नहीं था। ऐसी झूठी अफवाहें फैलाना बंद करें। मैं उम्मीद करता हूं कि आप माफी मांगने की हिम्मत दिखाएंगे।' इसके बाद विधायक ने माफी मांगने से मना कर दिया था और सेलब्रिटीज के डोप टेस्ट की मांग की थी।

ट्विटर पोस्ट

मिलिंद देवड़ा का ट्वीट

जानकारी

ये हस्तियां पार्टी में हुईं थीं शामिल

जानकारी के लिए बता दें कि करण की पार्टी में दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर, अर्जुन कपूर, वरुण धवन, विक्की कौशल, मलाइका अरोड़ा, शाहिद कपूर, मीरा राजपूत, जोया अख्तर, अयान मुखर्जी, नताशा दलाल सहित और भी हस्तियां शामिल हुईं थीं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

करण जौहर की पार्टी का वीडियो