सेक्सोलॉजिस्ट पर आधारित वेब सीरीज बनाएंगे इम्तियाज अली, लीड रोल में होंगे कुमुद मिश्रा
क्या है खबर?
इम्तियाज अली बॉलीवुड के महान फिल्म निर्देशकों की सूची में शामिल हैं। वह अलग मिजाज की फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं।
अब जानकारी सामने आ रही है कि इम्तियाज सोनी लिव की एक वेब सीरीज बनाने जा रहे हैं। यह सीरीज सेक्सोलॉजिस्ट पर आधारित होगी, जिसमें अभिनेता कुमुद मिश्रा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
कुमुद को इससे पहले कई चर्चित वेब सीरीज मे देखा गया है।
रिपोर्ट
सीरीज का नाम रखा गया 'डॉ अरोड़ा'
पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक, इम्तियाज सेक्सोलॉजिस्ट पर आधारित सोनी लिव की एक सीरीज बना रहे हैं, जिसमें कुमुद लीड रोल निभाएंगे।
बताया जा रहा है कि यह एक रोमांटिक ड्रामा सीरीज होगी, जिसका नाम 'डॉ अरोड़ा' रखा गया है। खबरों की मानें तो अगले महीने से उत्तर प्रदेश में इस सीरीज की शूटिंग शुरू होगी।
यह सीरीज उत्तर प्रदेश के 90 के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी, जिसमें एक सेक्सोलॉजिस्ट की प्रेम कहानी को दिखाया जाएगा।
सूचना
साजिद अली करेंगे इस सीरीज का निर्देशन
यह सीरीज राजनीतिक पृष्ठभूमि पर आधारित एक रोमांटिक ड्रामा होगी। सीरीज में अभिनेता कुमुद एक सामाजिक वर्जना से निपटते हुए नजर आएंगे।
सीरीज का लेखन इम्तियाज और उनके भाई आरिफ अली ने किया है। इस सीरीज को प्रोड्यूस करने की जिम्मेदारी भी इन्हीं के कंधों पर होगी।
साजिद अली इस सीरीज का निर्देशन करेंगे। उन्होंने इससे पहले अविनाश तिवारी और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'लैला मजनू' का निर्देशन किया है।
जानकारी
सेक्सुअलिटी को मनोरंजक तरीके से फिल्माया जाएगा
सीरीज में सेक्सुअलिटी को मनोरंजक तरीके से फिल्माया जाएगा। 'डॉ अरोड़ा' सोनी लिव के उन 40 वेब शोज में शामिल है, जिसे आने वाले सालों में प्रसारित किया जा सकता है।
यह स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अभी आमतौर पर 20 हिन्दी वेब शोज पर काम कर रहा है। इसके अलावा तमिल और तेलुगु के 10-10 प्रोजेक्ट पर भी काम चल रहा है।
सोनी लिव के पास दिनेश विजान की 'चुजपा' और अश्विनी अय्यर तिवारी के 'फाडू' जैसे प्रोजेक्ट भी हैं।
वर्कफ्रंट
इस प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में हैं इम्तियाज
इम्तियाज के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अगले महीने अपने दो OTT प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने वाले हैं।
वह गजराज राव और दिव्येंदु शर्मा अभिनीत एक व्यंग्यपूर्ण कॉमेडी पर फोकस करेंगे। इसके अलावा वह नेटफ्लिक्स की सीरीज 'शी' के दूसरे सीजन को लेकर व्यस्त होंगे।
इस सीरीज को उनके भाई आरिफ द्वारा निर्देशित किया जा रहा है। इम्तियाज ने बॉलीवुड को 'तमाशा' और 'रॉकस्टार' जैसी कई फिल्में दी हैं।