Page Loader
मनीष मल्होत्रा समेत ED की रडार पर आए कई मशहूर फैशन डिजाइनर, जानिए क्या है मामला
ED ने मनीष मल्होत्रा, सब्यसाची और रितु कमार को किया तलब

मनीष मल्होत्रा समेत ED की रडार पर आए कई मशहूर फैशन डिजाइनर, जानिए क्या है मामला

Jun 23, 2021
08:19 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड में काम करने वाले देश के तीन चर्चित फैशन डिजाइनरों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। ये तीन फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, सब्यसाची और रितु कुमार हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तीनों को अलग-अलग तारीख पर पूछताछ के लिए बुलाया है। दरअसल, पंजाब के एक विधायक के साथ लाखों रुपये के अवैध तौर पर लेनदेन के मामले में तीनों को यह नोटिस भेजा गया है। ED इस मामले की जांच कर रहा है। आइए जानते हैं पूरी खबर।

रिपोर्ट

इनकम टैक्स नियमों के उल्लंघन का आरोप

दिल्ली स्थित ED मुख्यालय पर इन तीनों डिजाइनरों को तलब किया गया है। ABP लाइव के मुताबिक पंजाब कांग्रेस से जुड़े विधायक ने अवैध तौर पर लाखों रुपये इन्हें नकद दिए थे। विधायक के यहां कुछ साल पहले एक आलीशान शादी हुई थी, जिसमें इन तीनों के ही कपड़े खरीदे गए थे, लेकिन लाखों की कीमत के इन कपड़ों का भुगतान नकद में किया गया। इन तीनों पर इनकम टैक्स के नियमों के उल्लंघन और टैक्स चोरी का आरोप है।

सुराग

ED के हाथ लगे महत्वपूर्ण दस्तावेज

ED ने शिकायत के बाद विधायक के यहां छापेमारी की। जांच के दौरान कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज ED के हाथ लगे हैं, जिनमें कपड़ों के लिए मनीष मल्होत्रा, रितु कुमार और सब्यसाची को पैसा देने की बात लिखी है। सच्चाई का पता लगाने के लिए ही ED ने तीनों को पूछताछ में शामिल होने के लिए कहा है। विधायक से 21 जून को दिल्ली में पूछताछ की जा चुकी है। अब ED दस्तावेजों को लेकर डिजाइनरों से पूछताछ करेगा।

जानकारी

ED के बाद इनकम टैक्स विभाग होगा जांच में शामिल

जांच एजेंसी के सूत्रों की मानें तो इनकम टैक्स विभाग की टीम जल्द ही पंजाब में रहने वाले विधायक और फैशन डिजाइनरों व उनकी कंपनी के खिलाफ टैक्स चोरी का मामला दर्ज कर सकती है। अब देखना होगा कि ED कब तक आरोपियों के बयान दर्ज करने के बाद और अपनी जांच पूरी करने के बाद इनकम टैक्स विभाग को अपनी रिपोर्ट और सबूत सौंपेगा। ED की कार्रवाई के बाद इनकम टैक्स विभाग इस मामले में अपनी जांच करेगा।

लोकप्रियता

देशभर में बेहद लोकप्रिय हैं मनीष मल्होत्रा, सब्यसाची और रितु कुमार

मनीष मल्होत्रा, सब्यसाची और रितु कुमार बॉलीवुड कलाकारो, बड़ी हस्तियों और राजनीतिक वर्ग में भी नामचीन नेताओं के कपड़े डिजाइन करते हैं। इन्हें अक्सर देश-विदेश के बड़े फैशन शो में देखा जाता है। तीनों ही भारतीय फैशन इंडस्ट्री के बड़े नाम हैं। बॉलीवुड की कई हस्तियां इनके डिजाइनर कपड़ों में नजर आती रही हैं। बॉलीवुड के अलावा देश के बड़े कॉर्पोरेट घरानों व राजनीतिक गलियारों में भी तीनों की अच्छी-खासी पहचान है।