
अक्षय कुमार अगले साल शुरू करेंगे करण जौहर की 'दोस्ताना 2' की शूटिंग- रिपोर्ट
क्या है खबर?
करण जौहर की फिल्म 'दोस्ताना 2' इस साल काफी चर्चा में रही है। फिल्म में कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका में नजर आने वाले थे।
हाल में ही इस फिल्म से कार्तिक बाहर हुए हैं, जिसके बाद नेपोटिज्म को लेकर चर्चा होने लगी थी। बताया गया था कि इन आरोपों से बचने के लिए करण 'बाहरी कलाकार' को कास्ट करने का विचार कर रहे हैं।
अब खबर है कि अक्षय अगले साल से इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे।
रिपोर्ट
अक्षय ने भरी फिल्म के लिए हामी
स्पॉटबॉय की रिपोर्ट की मानें तो अक्षय जल्द ही करण की 'दोस्ताना 2' से जुड़ने वाले हैं। खबरों की मानें तो अक्षय को फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने के लिए चुना गया है।
एक सूत्र ने कहा, "अक्षय ने इस फिल्म के लिए अपनी हामी भर दी है। वह अगले साल से फिल्म की शूटिंग शुरू करने की योजना बना रहे हैं। फिलहाल उनके पास अन्य फिल्मों का प्रोजेक्ट है, जिसे पूरा करने के बाद वह इस फिल्म से जुड़ेंगे।"
जानकारी
धर्मा प्रोडक्शंस की इन फिल्मों में अक्षय ने किया काम
खबरों की मानें तो करण इनसाइडर वर्सेज आउटसाइडर की बहस को खत्म करना चाहते हैं। इसके लिए अक्षय मेकर्स की पहली पसंद हैं।
इससे पहले अक्षय ने 'केसरी' और 'गुड न्यूज' में धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले काम किया है।
कार्तिक ने 'दोस्ताना 2' की 20 दिन की शूटिंग पूरी कर ली थी। कार्तिक के गैरपेशेवर रवैये के चलते उन्हें फिल्म से हटाने का फैसला किया गया था। वह फिल्म की कहानी में कुछ बदलाव चाहते थे।
सूचना
2019 में की गई थी 'दोस्ताना' के सीक्वल की घोषणा
'दोस्ताना' के सीक्वल की घोषणा जून, 2019 में की गई थी। इस फिल्म की शूटिंग नवंबर, 2019 में शुरू हो गई थी।
पिछले साल मार्च में कोरोना महामारी के कारण इस फिल्म की शूटिंग को बंद करना पड़ा था। तभी से फिल्म की शूटिंग को दोबारा शुरू नहीं किया जा सका है।
कहा जा रहा था कि कार्तिक फिल्म में गे कैरेक्टर में दिखेने वाले थे। 'दोस्ताना 2' के दूसरे लीड कलाकार लक्ष्य भी गे के किरदार में दिखेंगे।
जानकारी
'दोस्ताना' में दिखे थे ये कलाकार
'दोस्ताना' को तरण मनुसुखानी ने निर्देशित किया था। इस फिल्म में जबरदस्त कॉमेडी देखने को मिली थी। इसमें जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन और प्रियंका चोपड़ा अहम भूमिका में दिखे थे।
इसके गाने भी काफी लोकप्रिय हुए थे।
वहीं 'दोस्ताना 2' को कॉलिन डी कुन्हा निर्देशित कर रहे हैं। यह बतौर निर्देशक उनकी डेब्यू फिल्म होगी। फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए करण जौहर ने ट्वीट किया था, 'इस फिल्म में जबरदस्त पागलपन देखने को मिलेगा।'
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में दिखेंगे अक्षय
अक्षय इस साल फिल्म 'सूर्यवंशी' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी हैं, जिसमें अक्षय कैटरीना कैफ के साथ दिखेंगे।
वह आने वाले दिनों में फिल्म 'बच्चन पांडे' में दिखने वाले हैं। इस फिल्म में अक्षय के साथ कृति सेनन नजर आएंगी। इसके अलावा अक्षय को फिल्म 'अतरंगी रे' में देखा जाएगा। इस फिल्म में उनके साथ सारा अली खान दिखाई देंगी।
वह 'पृथ्वीराज' और 'रक्षाबंधन' जैसी फिल्मों में भी दिखने वाले हैं।