
जॉन अब्राहम की 'सत्यमेव जयते 2' की खत्म हुई शूटिंग, थिएटर में रिलीज होगी फिल्म
क्या है खबर?
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जॉन अब्राहम अपने दमदार एक्शन के लिए जाने जाते हैं। इस साल भी वह कई फिल्मों में नजर आ सकते हैं।
इस साल वह अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' को लेकर सुर्खियों में हैं। अब जानकारी सामने आ रही है कि जॉन अभिनीत इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है।
बताया जा रहा है कि मेकर्स इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने पर विचार कर रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने दी जानकारी
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस संबंध में जानकारी शेयर की है।
उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'जॉन अभिनीत 'सत्यमेव जयते 2' पहले इसी साल ईद के मौके पर रिलीज होने वाली थी। अब नई जानकारी यह है कि फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है। फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है। जब सिनेमाघर खुलेंगे तो फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज किया जा सकता है।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तरण का ट्विटर पोस्ट
#FactCheck...#SatyamevaJayate2 - starring #JohnAbraham in his first-ever double role - was initially supposed to release on #Eid2021.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 19, 2021
⭐ Current status: Filming complete... Post-production in progress... Eyeing *theatrical release* when cinemas reopen. #SJ2 pic.twitter.com/bRe26k1r5j
जानकारी
13 मई को थिएटर में रिलीज होने वाली थी फिल्म
यह फिल्म बीते 13 मई को थिएटर में रिलीज होने वाली थी। कोरोना वायरस की महामारी के कारण मेकर्स ने अप्रैल में फिल्म की रिलीज को टालने का फैसला किया था।
मेकर्स ने अपने आधिकारिक बयान में कहा था, "वर्तमान के अनिश्चितता भरे माहौल में हमारे देश के लोगों की सुरक्षा और स्वास्थ्य से अधिक महत्वपूर्ण कुछ नहीं है। हमारी फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' अब तय रिलीज डेट से आगे रिलीज होगी।"
जानकारी
भ्रष्टाचार पर आधारित होगी फिल्म
भूषण कुमार और निखिल अडवाणी ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है। 'सत्यमेव जयते 2' भ्रष्टाचार पर आधारित फिल्म होगी। जॉन पहली बार किसी फिल्म में डबल रोल में दिखेंगे।
फिल्म के पहले पार्ट को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का काफी प्यार मिला था। फिल्म की शूटिंग लखनऊ के अलग-अलग हिस्सों में की गई है।
इस फिल्म में जॉन के साथ दिव्या खोसला कुमार भी नजर आएंगी, जो पहले भाग में भी थीं। फिल्म को मिलाप जवेरी ने डायरेक्ट किया है।
कहानी
पहले भाग 'सत्यमेव जयते' की ऐसी थी कहानी
15 अगस्त, 2018 को रिलीज हुए फिल्म के पहले भाग 'सत्यमेव जयते' की कहानी मुंबई से शुरू होती है, जहां वीर राठौर (जॉन) भ्रष्टाचार में लिप्त पुलिस अफसरों के लिए एक सीरियल किलर बन चुका है।
वह उन लोगों को मौत के घाट उतारता है, जो वर्दी पहनकर भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी करते हैं। इस फिल्म में जॉन के अभिनय को खूब सराहा गया था।
इसलिए उम्मीद है कि 'सत्यमेव जयते 2' को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिलेगा।