दिनेश विजान की वेब सीरीज 'चुजपा' से डिजिटल डेब्यू करेंगे अभिनेता वरुण शर्मा
वरुण शर्मा बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता हैं। वरुण ने अपने शानदार कॉमेडी के जरिए दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ी है। फिल्म 'फुकरे' में चुचा का किरदार निभाने के बााद अभिनेता को विशेष ख्याति मिली थी। अब वरुण के चाहने वालों के लिए एक अच्छी जानकारी सामने आ रही है। अभिनेता वरुण बहुत जल्द दिनेश विजान की वेब सीरीज 'चुजपा' से अपना डिजिटल डेब्यू करने वाले हैं। सोनी लिव ने इस सीरीज का आधिकारिक ऐलान कर दिया है।
सोनी लिव पर रिलीज होगी यह सीरीज
इस सीरीज का प्रसारण स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर किया जाएगा। हाल में वेब सीरीज 'चुजपा' का टीजर रिलीज किया गया है, जिसे वरुण ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। इस सीरीज में वरुण के अलावा चार और कलाकार नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि सीरीज की कहानी बिल्कुल अलग और अनोखी होगी। सीरीज में सोशल मीडिया के पावर और इंटरनेट को एक मजेदार कहानी के साथ परोसा जाएगा।
यहां देखिए वरुण का इंस्टाग्राम पोस्ट
सीरीज में नजर आएंगे ये कलाकार
'चुजपा' में वरुण के अलावा कई दिग्गज कलाकार नजर आने वाले हैं। सीरीज में मनजोत सिंह, गौतम मेहरा, तान्या मानिकतला, एलनाज नौरोजी और क्षितिज चौहान नजर आएंगे। इस सीरीज को अमित बब्बर और मृग्दीप सिंह लाम्बा ने लिखा है। इसका निर्देशन सिमरप्रीत सिंह ने किया है, जबकि इसे प्रोड्यूस करने की जिम्मेदारी दिनेश के कंधों पर है। वरुण दिनेश के प्रोडक्शन में बनी फिल्म हॉरर कॉमेडी फिल्म 'रूही' में दिखे थे। यह फिल्म बीते मार्च को रिलीज हुई थी।
हॉरर फिल्मों के लिए जाने-जाते हैं दिनेश
दिनेश हॉरर शैली की फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उनके प्रोडक्शन में 'स्त्री', 'रूही' और वरुण धवन व कृति सेनन की 'भेड़िया' जैसी फिल्म शामिल है। 'भेड़िया' में वरुण और कृति को मुख्य भूमिका में देखा जाएगा। यह फिल्म संभवत: अगले साल 14 अप्रैल को रिलीज हो सकती है। खबरों की मानें तो इस फिल्म में धवन एक राक्षस की भूमिका निभा सकते हैं। फरवरी में फिल्म का टीजर जारी हुआ था, जिसे काफी पसंद किया गया था।
फिल्म 'सर्कस' को लेकर चर्चा में हैं वरुण
वरुण रोहित शेट्टी की 'सकर्स' को लेकर चर्चा में हैं। यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्माण भूषण कुमार कर रहे हैं। इस फिल्म में रणवीर सिंह, पूजा हेगड़े, जैकलीन फर्नांडिस और वरुण मुख्य भूमिका में दिखेंगे। फिल्म में रणवीर के साथ दीपिका पादुकोण के दिखने की भी खबर सामने आ चुकी है। रणवीर पहली बार फिल्म में डबल रोल की भूमिका निभाते हुए दिखेंगे। इनके को-स्टार वरुण को भी डबल रोल में दिखा जाएगा।