'बाहुबली' से 'पीके' तक, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज करा चुकी हैं ये भारतीय फिल्में
साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी का नाम पिछले दिनों गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल हुआ है। उन्हें भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सबसे सफल स्टार के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। चिरंजीवी ने 45 साल के करियर में 156 फिल्मों के 537 गानों में 24,000 से ज्यादा डांस मूव्स किए हैं। क्या आप जानते हैं कि कई भारतीय फिल्में भी अलग-अलग वजह से गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करा चुकी हैं? आइए उनके बारे में जानते हैं।
'कहो ना प्यार है'
हिंदी सिनेमा के इतिहास में एक ऐसी फिल्म बनी, जिसने सबसे ज्यादा 92 पुरस्कार अपने नाम किए थे। इसी के दम पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में इसे जगह मिली। इस फिल्म का नाम है 'कहो ना प्यार है, जिसका निर्देशन राकेश रोशन ने किया था। इस फिल्म के जरिए ऋतिक रोशन ने बॉलीवुड में अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था। इस फिल्म में ऋतिक के साथ अमीषा पटेल थीं। यह फिल्म ZEE5 पर उपलब्ध है।
'बाहुबली' और 'पीके'
प्रभास की फिल्म 'बाहुबली: द बिगनिंग' अपने पोस्टर की वजह से गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल है। कोच्चि की यूनाइटेड मीडिया कंपनी ने बाहुबली का 50,000 वर्ग फीट का पोस्टर बनाया था। डिज्नी+ हॉटस्टार और यूट्यूब पर यह फिल्म मौजूद है। उधर आमिर खान, अनुष्का शर्मा और सुशांत सिंह राजपूत अभिनीत 2017 में आई फिल्म 'पीके' के नाम विदेश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड है। नेटफ्लिक्स और सोनी लिव पर यह फिल्म मौजूद है।
'यादें' और 'लव एंड गॉड'
फिल्म 'यादें' का नाम भी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल है, क्योंकि इसमें एक ही एक्टर था। वह अभिनेता थे सुनील दत्त, जो फिल्म के निर्माता और निर्देशक भी थे। 'यादें' 1964 में आई एक ब्लैक एंड व्हाइट फिल्म थी। फिल्म की शुरुआत में ही लिखा आता है, 'वर्ल्ड्स फर्स्ट वन एक्टर मूवी'। दूसरी ओर 'लव एंड गॉड' ऐसी फिल्म थी, जिसे बनाने में 23 साल लग गए इसी वजह से इसका नाम गिनीज बुक में दर्ज है।
'3 इडियट्स' और 'बॉस'
आमिर खान की '3 इडियट्स' ने दुनियाभर में 460 करोड़ रुपये कमाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया और गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज किया। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर है। उधर अक्षय कुमार की फ्लॉप फिल्म 'बॉस' ने माइकल जैक्सन के एल्बम 'दिस इज इट' को पछाड़कर सबसे बड़े पोस्टर के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया। 58.87 मीटर चौड़ा और 54.94 मीटर ऊंचा यह पोस्टर ब्रिटेन के लिटिल ग्रैन्सडेन एयरफील्ड में लॉन्च हुआ था।