यश को पसंद आई प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 AD', पूरी टीम को दी बधाई
क्या है खबर?
प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन अभिनीत फिल्म 'कल्कि 2898 AD' 27 जून को रिलीज हो चुकी है।
फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों की तरफ से हरी झंडी मिल गई है। पहले दिन पर फिल्म ने शानदार कमाई की है।
इस फिल्म को सिर्फ देश ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में प्यार मिल रहा है।
अब यश ने 'कल्कि 2898 AD' की जमकर तारीफ की है। अभिनेता ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर फिल्म का पोस्टर साझा किया है।
पोस्ट
यश ने लिखा नोट
यश ने लिखा, 'फिल्म 'कल्कि 2898 AD' की टीम को एक शानदार फिल्म बनाने के लिए बधाई। फिल्म की कहानी बताने का तरीका बहुत शानदार है। नाग अश्विन आपकी दूरदर्शिता और साहस कई लोगों को बड़ा कदम उठाने के लिए प्रेरित करेगा। प्रभास, अमिताभ बच्चन सर, कमल हासन सर और दीपिका पादुकोण और कुछ शानदार कैमियो को एक साथ देखना एक अविश्वसनीय अनुभव है।'
'कल्कि 2898 AD' ने भारत में पहले दिन 95 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Kudos to the #Kalki2898AD team for creating a visually stunning spectacle! This film paves the way for more creative storytelling. @nagashwin7 and @VyjayanthiFilms , your vision and courage will inspire many to take bigger strides.
— Yash (@TheNameIsYash) June 28, 2024
Watching Darling #Prabhas, @SrBachchan sir,… pic.twitter.com/zgNAxIF6Gl