प्रभास की 'कल्कि 2898 AD' का आएगा सीक्वल, 3 साल बाद होगा रिलीज
प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन जैसे सितारों से सजी फिल्म 'कल्कि 2898 AD' ने सिनेमाघरों में दस्तक देते ही बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया है। इस फिल्म को समीक्षकों के साथ दर्शकों की बढ़िया प्रतिक्रिया मिल रही है। 'कल्कि 2898 AD' के सीक्वल को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है। अब निर्देशन नाग अश्विन ने फिल्म के सीक्वल पर मुहर लगा दी है। इसकी कहानी वहीं से शुरू होगी जहां फिल्म का अंत हुआ है।
2027 में रिलीज होगी फिल्म
न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'कल्कि 2898 AD' के दूसरे भाग में कमल हासन के किरदार पर आधारित होगा। फिल्म में उन्होंने यास्किन का किरदार निभाया है। दूसरी किस्त में कमल के किरदार (यास्किन) की भिड़ंत अश्वत्थामा (अमिताभ) और भैरव (प्रभास) से होगी। अश्विन ने बताया कि 'कल्कि 2898 AD 2' के लिए दर्शकों को लगभग 3 साल तक का इंतजार करना होगा। यह फिल्म साल 2027 तक सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है।
'कल्कि 2898 AD' का पहले दिन का कारोबार जानिए
'कल्कि 2898 AD' ने बीते गुरुवार यानी 27 जून को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाया था। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'कल्कि 2898 AD' ने पहले दिन 95 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। वीकेंड पर फिल्म की कमाई में और उछाल देखने को मिलेगा। 'कल्कि 2898 AD' ने पहले दिन दुनियाभर में 180 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया है। दिशा पाटनी और दुलकर सलमान भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं।