
'वॉर 2' के लिए अंधेरी में बना जापानी मठ, एक खास एक्शन सीक्वेंस की हुई शूटिंग
क्या है खबर?
'पठान' और 'टाइगर 3' के बाद यशराज फिल्म्स अपने स्पाई यूनिवर्स का विस्तार फिल्म 'वॉर 2' से करने जा रहा है। फिल्म का ऐलान जब से हुआ है, तभी से यह सुर्खियों में है।
ऋतिक रोशन जहां इसमें एजेंट कबीर की भूमिका में वापसी करेंगे, वहीं जूनियर एनटीआर इससे बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करेंगे।
'वॉर 2' की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। अब खबर है कि फिल्म के लिए अंधेरी में एक खास जापानी मठ बनाया गया है।
तैयारी
जापान को भारत लाए निर्माता
आदित्य चोपड़ा स्पाई यूनिवर्स की 'वॉर 2' में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं।
'वॉर' में मोरक्को से पुर्तगाल और इटली जैसे देशों में मिशन चलाने के बाद 'वॉर 2' में एजेंट कबीर जापान में खूफिया मिशन करने जा रहे हैं।
इस बार निर्माताओं ने फिल्म के लिए जापान को भारत में ही ला दिया है। दरअसल, सूत्रों का कहना है कि पिछले हफ्ते मुंबई स्थित अंधेरी में YRF स्टूडियो में एक जापानी मठ का सेट बनाया गया था।
एक्शन
एक्शन-सीक्वेंस के लिए तैयार किया गया सेट
अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनने जा रही 'वॉर 2' के लिए तैयार किए गए इस सेट को क्यों बनाया गया था, यह खुलासा भी हो गया है।
सूत्रों ने बताया कि फिल्म में ऋतिक के एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के लिए यह बनाया गया था। अभिनेता ने इसकी शूटिंग भी कर ली है।
एक्शन सीक्वेंस को से-योंग ओह द्वारा कोरियोग्राफ किया गया था, जिन्होंने इससे पहले शाहरुख खान की 'पठान' पर प्रोडक्शन हाउस के साथ काम किया था।
शूटिंग
ऋतिक ने हफ्तों तक लिया प्रशिक्षण
'वॉर 2' के लिए 12 एक्शन निर्देशकों को टीम में शामिल किया है। कुछ अलग पेश करने की चाहत के कारण उन्होंने यह निर्णय लिया कि जापानी मठ में एक्शन सीक्वेंस शूट किया जाएगा।
सूत्र ने कहा, "फिल्म की टीम ने पहाड़ी पर 300 साल पुराने मठ की तर्ज पर एक विशाल सेट बनाया था। इस सीक्वेंस में ऋतिक,जापानी योद्धाओं से लड़ते दिखेंगे।"
इसके लिए अभिनेता ने हफ्तों तक मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण लिया और जापानी तलवार भी चलानी सीखी।
रिलीज
अगले साल रिलीज होगी फिल्म
ऋतिक की इस एक्शन एडवेंचर फिल्म में जूनियर एनटीआर खलनायक की भूमिका निभाने वाले हैं।
इसमें कियारा आडवाणी मुख्य अभिनेत्री होंगी। हालांकि, उन्होंने अभी तक इसकी शूटिंग शुरू नहीं की है।
कथित तौर पर अयान जूनियर एनटीआर और ऋतिक के बीच जबरदस्त टकराव दिखाना चाहते हैं, जिसकी शूटिंग भारत समेत कई अंतर्राष्ट्रीय स्थानों पर होगी।
कहा जा रहा है कि 'वॉर 2' अगले साल यानी 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।