Page Loader
रणदीप हुड्डा ही नहीं, किरदारों के लिए जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन कर चुके हैं ये सितारे
इन कलाकारों ने किरदारों के लिए की हर हद पार

रणदीप हुड्डा ही नहीं, किरदारों के लिए जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन कर चुके हैं ये सितारे

लेखन पलक
Mar 20, 2024
07:23 am

क्या है खबर?

रणदीप हुड्डा की फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' की रिलीज की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। इस बीच चर्चा है कि अभिनेता ने फिल्म के लिए 30 किलो वजन घटाया था। इसके कारण अभिनेता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि किसी कलाकार ने अपने किरदार को निभाने के लिए बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया हो। आज हमने उन बॉलीवुड कलाकारों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने अपने किरदारों के लिए जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन किया।

#1 और #2

विक्की कौशल और कंगना रनौत

विक्की कौशल की फिल्म 'सरदार उधम' की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। विक्की ने किरदार बहुत जबरदस्त ढंग से निभाया। 'उधम सिंह' में स्क्रिप्ट की मांग के अनुसार अभिनेता को 3 महीनों में 13 किलो वजन कम करना पड़ा था। कंगना रनौत भी फिल्म 'थलाइवी' में जयललिता का किरदार निभाने के लिए गजब का ट्रांसफॉर्मेशन कर चुकी हैं। कंगना ने पहले 6 महीने में 20 किलो वजन बढ़ाया था और फिर 6 महीने में इसे घटाना पड़ा था।

#3 और #4

फरहान अख्तर और कृति सैनन

फरहान अख्तर ने 'भाग मिल्खा भाग' और 'तूफान' के लिए अपनी बॉडी में बदलाव करने पड़े थे। फरहान ने 'भाग मिल्खा भाग' में अपने किरदार के लिए सख्त डाइट फॉलो की थी। उन्होंने चावल, चपाती और रोटी छोड़ दी थी। कृति सैनन ने फिल्म 'मिमी' में एक सरोगेट मां का किरदार निभाया था। उन्होंने फिल्म के लिए 15 किलो वजन बढ़ाया था, जिसे उन्होंने फिल्म पूरी होने के बाद ही घटाया था। उन्हें बढ़े वजन के साथ रहना पड़ा था।

#5 और #6

रणबीर कपूर और सलमान खान

फिल्म 'संजू' में रणबीर कपूर ने संजय दत्त का किरदार निभाया था। बहुत सारी ट्रेनिंग और खान-पान में बदलाव के बाद रणबीर मस्कुलर बॉडी हासिल करने में कामयाब रहे थे। उन्होंने दिन में 8-10 बार खाना खाया था। सलमान खान को 'सुल्तान' के लिए 3 बार वजन बढ़ाना और घटाना पड़ा। एक समय में सलमान को अपना वजन 78 किलो से 82 किलो तक रखना था, फिर 90 किलो और फिर अभिनेता ने अपना वजन 100 किलो किया था।

#7 और #8

आमिर खान और राजकुमार राव

'दंगल' के लिए आमिर खान का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन देखने लायक था। फिल्म के एक भाग के लिए, उन्हें करीब 96 किलो वजन बढ़ाना था और दूसरे भाग के लिए, उन्हें 5 महीने के भीतर शरीर की चर्बी को 9% तक कम करना था। राजकुमार राव ने फिल्म 'ट्रैप्ड' के लिए सख्त डाइट फॉलो की थी। अपने किरदार के लिए कुपोषित दिखने के लिए उन्होंने रोजाना केवल एक गाजर और कॉफी पीकर 22 दिनों में 7 किलो वजन कम किया था।