
डेनमार्क: विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए व्यक्ति ने माचिस की तीलियों से भर लिया नाक
क्या है खबर?
दुनियाभर में अजब-गजब विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए लोग निरंतर प्रयास करते रहते हैं। इसी कड़ी में डेनमार्क के एक व्यक्ति ने भी एक हैरतअंगेज विश्व रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है।
दरअसल, इस व्यक्ति ने अपनी नाक में 68 माचिस की तीलियां डाल लीं, जिसके बाद उसने एक असामान्य गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिया। इस शख्स का नाम पीटर वॉन टैंगेन बुस्कोव (39) है।
आइए पूरी खबर जानते हैं।
रिकॉर्ड
पीटर हैं इस रिकॉर्ड को बनाने वाले पहले व्यक्ति
पीटर दुनिया के पहले ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने अपनी नाक में एक साथ इतनी सारी माचिस की तीलियां भरी हैं। इसी कारण वह इस रिकॉर्ड को बनाने वाले पहले इंसान बन चुके हैं।
बता दें कि रिकॉर्ड दर्ज कराने के लिए उन्हें कम से कम 45 तीलियां नाक में घुसानी थीं। पीटर ने इस आकड़े को पार कर के कुल 68 तीलियां नाक में डाली और गिनीज बुक में अपना नाम लिखवा कर इतिहास रच दिया।
इरादा
पीटर जिंदगी में करना चाहते थे कुछ अनोखा
पीटर व्यवसायिक प्रशासन में काम करते हैं और जल्द ही दोबारा शिक्षण की तरफ लौटना चाहते हैं। वो ऐसी मजेदार चुनौतियों पर विचार कर रहे थे, जिन्हें आजमा कर वो कुछ बड़ा कर सकते हों।
इसी सोच-विचार के बीच पीटर ने इस हैरतअंगेज रिकॉर्ड को बनाने का फैसला किया। हालांकि, उन्होंने बताया कि बचपन से लेकर अब तक उन्होंने कभी अपनी नाक में कोई विचित्र वस्तु डालने की कोशिश नहीं की थी।
अनुभव
पीटर ने साझा किया अपना अनुभव
नाक में कोई भी चीज डालना सोचकर भी तकलीफदेह लगता है, लेकिन पीटर के लिए यह विपरीत अनुभव रहा।
उन्होंने बताया कि उन्हें हैरानी हुई कि इस अनुभव के दौरान उन्हें दर्द का एहसास नहीं हुआ। उनका मानना है कि 68 तीलियां उन्होंने आसानी से नाक में घुसा लीं।
पीटर ने कहा, "मेरे नथुने काफी बड़े हैं और त्वचा काफी लचीली है। मुझे यकीन है कि इन कारणों से मुझे बहुत मदद मिली।"
प्रतिक्रिया
पीटर बचपन से रहे हैं गिनीज बुक के फैन
पीटर ने बताया कि वह बचपन से ही गिनीज बुक के प्रशंसक रहे हैं। वह इस बात से बेहद खुश हैं कि उन्होंने भी अपना नाम इस बुक में शामिल कर लिया है।
उन्हें उम्मीद है कि उनका अनोखा रिकॉर्ड दूसरों को अपनी अनूठी उपलब्धियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करेगा।
हालांकि, पीटर का मानना है कि उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ना उनके लिए भी बेहद मुश्किल होगा, लेकिन वह भविष्य में फिर जरूर कोशिश करेंगे।
अन्य रिकॉर्ड
बनाना चाहते हैं और भी विश्व रिकॉर्ड
पीटर भविष्य में और भी विश्व रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं। वह एक और प्रयास पर विचार कर रहे हैं, जिसमें वे अपने बेटे के साथ मिलकर खान-पान से जुड़ा कोई रिकॉर्ड बना सकें।
उनका लक्ष्य कम समय में ज्यादा खाने का रिकॉर्ड बनाना है, जिसे स्पीड ईटिंग के नाम से जाना जाता है। हालांकि, पीटर का कहना है कि उन्हें और उनके बेटे को इसके लिए अभी अभ्यास की जरूरत होगी।