
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' का नया पोस्टर जारी, जानिए कब आएगा टीजर
क्या है खबर?
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। यह फिल्म 2007 में आई फिल्म 'भूल भुलैया' की तीसरी किस्त है।
इस फिल्म में कार्तिक की जोड़ी अभिनेत्री तृप्ति डिमरी के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा।
विद्या बालन और माधुरी दीक्षित जैसी दिग्गज अभिनेत्रियां भी इस फिल्म में अपनी अदाकारी का तड़का लगाती हुई नजर आएंगी।
अब 'भूल भुलैया 3' का नया पोस्टर सामने आ गया है।
भूल भुलैया 3
कब रिलीज होगी फिल्म?
टी-सीरीज ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'दरवाजा खुलेगा, इस दिवाली।'
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'भूल भुलैया 3' का टीजर 27 सितंबर, 2024 को रिलीज किया जाएगा। इस हॉरर कॉमे़डी फिल्म के टीजर को सेंसर बोर्ड ने U/A सर्टिफिकेट दे दिया है। यह टीजर 1 मिनट 32 सेंकड लंबा होगा।
'भूल भुलैया 3' इस साल दीवाली के खास मौके पर यानी 1 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
Darwaza Khulega, iss Diwali 🔥#BhoolBhulaiyaa3ThisDiwali #BhoolBhulaiyaa3@BazmeeAnees @TheAaryanKartik @vidya_balan @tripti_dimri23 #BhushanKumar #KrishanKumar @muradKhetani #ShivChanana @neerajkalyan_24 @dopmanuanand @Cine1Studios @AAFilmsIndia pic.twitter.com/IK9lOyisGD
— T-Series (@TSeries) September 25, 2024