बॉक्स ऑफिस: 'इमरजेंसी' की कमाई की रफ्तार धीमी, पांचवें दिन जुटाए इतने करोड़ रुपये
क्या है खबर?
कंगना रनौत काफी समय से फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी यह फिल्म दर्शकों के बीच आ चुकी है और लोगों को खूब पसंद भी आ रही है।
फिल्म में कंगना की अदाकारी की जमकर तारीफ हो रही है। हालांकि, पिछले कुछ दिन से फिल्म की दैनिक कमाई में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।
अब 'इमरजेंसी' की कमाई के पांचवें दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं, जो अब तक का सबसे कम कारोबार है।
कारोबार
'इमरजेंसी' ने पांचवें दिन कमाए केवल 1 करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'इमरजेंसी' ने अपनी रिलीज के पांचवें दिन यानी पहले मंगलवार को 1 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 12.40 करोड़ रुपये हो गया है।
'इमरजेंसी' ने पहले दिन 2.5 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक शुरुआत की थी, वहीं दूसरे दिन यह फिल्म 3.6 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 4.25 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही। चौथे दिन इसने 1.05 करोड़ रुपये कमाए।
इमरजेंसी
कंगना ने निभाया है पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार
इस फिल्म में कंगना ने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। फिल्म की कहानी 'इमरजेंसी' के दौर की है और इसमें इंदिरा की पूरी जीवनी दिखाई गई है।
फिल्म का निर्देशन कंगना ने ही किया है। वह फिल्म की निर्माता और लेखक भी हैं।
'इमरजेंसी' में कंगना के अलावा अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक जैसे कई कलाकार अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं।