Page Loader
'इमरजेंसी' पर प्रतिबंध की मांग, भड़की कंगना रनौत बोलीं- ये कला और कलाकार का उत्पीड़न
कंगना रनौत ने की 'इमरजेंसी' पर लगे बैन पर बात (तस्वीर: एक्स/@theskindoctor13)

'इमरजेंसी' पर प्रतिबंध की मांग, भड़की कंगना रनौत बोलीं- ये कला और कलाकार का उत्पीड़न

Jan 17, 2025
03:58 pm

क्या है खबर?

कंगना रनौत फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर खबरों में छाई हुई हैं। बड़ी मुश्किल से उनकी इस फिल्म को लेकर विवाद खत्म हुआ था, लेकिन रिलीज के बाद यह फिर विवादों से घिर गई है। जहां एक ओर सोशल मीडिया पर फिल्म और फिल्म में कंगना की तारीफ हाे रही है, वहीं पंजाब में इसे बैन करने की मांग हो रही है। अब इस पर कंगना ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

dfssf

"ये पूरी तरह से उत्पीड़न"

कंगना ने एक्स पर लिखा, 'यह पूरी तरह से कला और कलाकारों का उत्पीड़न है, पंजाब और कई शहरों से खबरें आ रही हैं कि लोग 'इमरजेंसी' को प्रदर्शित नहीं होने दे रहे हैं। मैं सभी धर्मों का बहुत सम्मान करती हूं। चंडीगढ़ में पढ़ाई और बड़े होने के बाद मैंने सिख धर्म को करीब से देखा है। यह पूरी तरह से झूठ है। मेरी छवि खराब करने और इमरजेंसी को नुकसान पहुंचाने के लिए दुष्प्रचार किया जा रहा है।'

ट्विटर पोस्ट

कंगना रनौत का पोस्ट

मांग

पंजाब में रुकी 'इमरजेंसी' की स्क्रीनिंग

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (SGPC) ने फिल्म में सिखों की छवि खराब करने और इतिहास को गलत तरीके से पेश करने के आरोप लगाए हैं। SGPC की तरफ से लिखे गए पत्र में कहा गया है कि अगर यह फिल्म रिलीज होती है तो सिख समुदाय के बीच आक्रोश पैदा होगा, इसलिए यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वह इस फिल्म को राज्य में रिलीज न होने दें। अगर यह फिल्म रिलीज होती है तो शिरोमणि समिति इसका विरोध करेगी।

विरोध प्रदर्शन

सड़कों पर उतरा सिख समुदाय

'इमरजेंसी' के विरोध में सिख समुदाय सड़कों पर उतर गया है। पंजाब में सिनेमाघरों के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस को तैनात किया गया है। अमृतसर में PVR सूरज चंद तारा सिनेमा के बाहर भारी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। सोशल मीडिया पर कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं, जिनमें सिख समुदाय के लोग सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है कि फिल्म सिखों को बदनाम करने के मकसद से बनाई गई है।

फिल्म

'इमरजेंसी' के बारे में

फिल्म की कहानी 'इमरजेंसी' के दौर की है और इसमें इंदिरा गांधी की पूरी कहानी दिखाई गई है। कंगना के अलावा इस फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक जैसे सितारों ने भी अभिनय किया है। फिल्म में कंगना के साथ-साथ संजय गांधी बने अभिनेता विशाक नायक की भी खूब तारीफ हो रही है। कंगना ने खुद इस फिल्म का निर्देशन किया है। फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है।