Page Loader
'इमरजेंसी' रिव्यू: फिल्म देख लोग बोले- कोई कुछ भी कहे, लेकिन कंगना अभिनेत्री कमाल की हैं

'इमरजेंसी' रिव्यू: फिल्म देख लोग बोले- कोई कुछ भी कहे, लेकिन कंगना अभिनेत्री कमाल की हैं

Jan 17, 2025
03:25 pm

क्या है खबर?

कंगना रनौत पिछले काफी समय से फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर चर्चा में हैं। उनकी यह फिल्म पिछले साल पर्दे पर आने वाली थी, लेकिन सिख समुदाय के विरोध के बाद फिल्म की रिलीज टाल दी गई। अब आखिरकार आज यानी 17 जनवरी को यह फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। खास बात यह है कि कंगना इस फिल्म की निर्माता-निर्देशक भी हैं। आइए जानें जनता को कैसी लगी 'इमरजेंसी'।

अदाकारी

लोगों के दिल में घर कर गईं कंगना

एक यूजर ने लिखा, 'कंगना के बारे में कोई कुछ भी कहे या वो कुछ भी कहती रहें , लेकिन एक बात तो पक्की है कि वो एक्ट्रेस कमाल की हैं।' कुछ ने कंगना को इसके लिए राष्ट्रीय पुरस्कार का दावेदार बता दिया। एक ने लिखा, 'इस महिला ने पूर्णता की सारी हदें पार कर दी हैं। 'थलाइवी' में जय ललिता बनने से लेकर, 'मणिकर्णिका' में रानी लक्ष्मीबाई, 'पंगा' में कबड्डी खिलाड़ी जया निगम और अब 'इमरजेंसी' में इंदिरा गांधी।'

ट्विटर पोस्ट

यूजर का पोस्ट

ट्विटर पोस्ट

कंगना रनौत की हो रही तारीफ

अभिनय

विशाक नायक ने भी खींचा ध्यान

विशाक नायक भी संजय गांधी की भूमिका में छा गए हैं। कुछ लोगों का तो यह भी कहना है कि अभिनय के मामले में विशाक, कंगना पर भी भारी पड़ गए हैं। एक ने लिखा, 'संजय की आक्रामकता और जिद को कितनी सहजता से विश्वाक ने आत्मसात किया है।' एक लिखते हैं, 'विश्वाक फिल्म में खूब चमके। उनकी अदाकारी काबिल-ए-गौर है।' उधर श्रेयस तलपड़े ने लोगों को निराश किया तो सतीश कौशिक, बाबू जगजीवन के किरदार में जमे हैं।

कहानी

कैसी है फिल्म की कहानी?

फिल्म की कहानी कुछ लोगों को खास पसंद नहीं आई। एक यूजर ने लिखा, 'इस फिल्म में जो दिखाया गया है, वो सब हम किताबों में पढ़ चुके हैं और जो नया दिखा भी है, वो हमारे सिर के ऊपर से गुजरा है।' एक ने लिखा, 'कंगना जैसी कमाल की अभिनेत्री ने कमाल का अभिनय ताे जरूर किया, लेकिन कहानी में दम नहीं है।' एक ने लिखा, 'कंगना की ये फिल्म अकेले ही बॉलीवुड में कइयों का करियर लील लेगी।'

फिल्म

इमरजेंसी के दौर को दिखाती है फिल्म

फिल्म की कहानी इमरजेंसी के दौर की है और इसमें इंदिरा की पूरी कहानी दिखाई गई है। कैसे उन्होंने इमरजेंसी लगाई, देश में क्या हालात बने, कैसे फिर वो सत्ता से बाहर हुईं, इमरजेंसी में उनके बेटे संजय गांधी का क्या रोल था, किस तरह से और किस हालात में इंदिरा गांधी की हत्या हुई, इमरजेंसी की कहानी को इस पूरी फिल्म में समेटने की कोशिश की गई है। इस फिल्म की कहानी भी कंगना ने खुद ही लिखी है।