Page Loader
कौन हैं सलमान खान की 'बैटल ऑफ गलवान' के निर्देशक अपूर्व लाखिया? 
अपूर्व लाखिया के बारे में जानिए

कौन हैं सलमान खान की 'बैटल ऑफ गलवान' के निर्देशक अपूर्व लाखिया? 

Jul 05, 2025
11:53 am

क्या है खबर?

सलमान खान पिछली बार फिल्म 'सिकंदर' में नजर आए थे। इस फिल्म से निर्माताओं के साथ-साथ दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह मुंह के बल गिरी। अब जल्द ही सलमान फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' में नजर आएंगे। फिल्म से उनकी पहली झलक सामने आ चुकी है, जिसमें उनका धांसू अवतार दिखा। 'बैटल ऑफ गलवान' के निर्देशन की कमान अपूर्व लाखिया ने संभाली है, जिनकी इस वक्त खूब चर्चा हो रही है। आइए जानें अपूर्व हैं कौन।

शुरुआत

 अहमदाबाद के रहने वाले हैं अपूर्व

अपूर्व भारतीय सिनेमा के जाने-माने निर्देशक, लेखक और फिल्म निर्माता हैं। वे गुजरात के अहमदाबाद से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई लॉरेंस स्कूल, सनावर से पूरी के है। इसके बाद अपूर्व ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में फिल्म निर्माण की पढ़ाई शुरू की, लेकिन यह कोर्स उन्होंने बीच में ही छोड़ दिया। अपूर्व ने सुपरहिट फिल्म 'लगान' के जरिए बतौर सह-निर्देशक अपना करियर शुरू किया था। इसके अलावा अपूर्व ने कई हॉलीवुड फिल्मों में भी बतौर सहायक काम किया है।

फिल्में

एक हिट के लिए तरस रहे अपूर्व

अपूर्व ने बतौर निर्देशक साल 2003 में आई फिल्म 'मुंबई से आया मेरा दोस्त' से डेब्यू किया, जिसमें अभिषेक बच्चन, लारा दत्ता और चंकी पांडे ने अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। इसके बाद अपूर्व 'एक अजनबी' (2005), 'शूटआउट एट लोखंडवाला' (2007), 'दस कहानियां' (2007), 'मिशन इस्तांबुल'(2008), 'जंजीर' (2013) और 'हसीना पारकर' (2017) जैसी फिल्में लेकर आए, लेकिन उनकी कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा सकी।

बैटल ऑफ गलवान

सेना की वर्दी पहनेंगे सलमान

'बैटल ऑफ गलवान' की बात करें तो इस फिल्म कहानी साल 2020 के गलवान घाटी संघर्ष पर आधारित है। अपूर्वा की फिल्म में सलमान भारतीय सेना की वर्दी पहने नजर आएंगे। यह फिल्म किताब 'इंडियाज मोस्ट फीयरलेस 3' के एक अध्याय पर आधारित होगी, जिसे शिव अरूर और राहुल सिंह ने लिखा है। सलमान इस फिल्म में कर्नल संतोष बाबू की भूमिका निभा रहे हैं। इसमें सलमान के साथ अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह नजर आ सकती हैं।