बॉक्स ऑफिस पर 'इमरजेंसी' की हालत खस्ता, छठे दिन लाखों में सिमटी कमाई
क्या है खबर?
कंगना रनौत ने लंबे समय से हिट फिल्म का मुंह नहीं देखा था। उन्हें उम्मीद थी कि उनकी फिल्म 'इमरजेंसी' सफल होगी और इसके जरिए सालों बाद उन्हें एक हिट फिल्म नसीब होगी, लेकिन इसने भी उन्हें निराश कर दिया।
आलम यह है कि फिल्म की रिलीज को अभी 5 दिन पूरे हुए हैं और यह बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ती दिख रही है।
पांचवें दिन के बाद छठे ही दिन इसकी कमाई लाखों में सिमट गई है।
आंकड़े
फिल्म पर मंडराया फ्लॉप होने का खतरा
'इमरजेसी' ने पहले दिन 2.5 करोड़ की कमाई की थी। दूसरे दिन फिल्म ने 3.6 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
तीसरे दिन 'इमरजेसी' ने 4.25 करोड़ रुपये तो चौथे दिन 1.05 करोड़ रुपये कमाए थे। पांचवें दिन फिल्म ने 1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'इमरजेसी' ने छठे दिन महज 85 लाख रुपये का कारोबार किया है। इसी के साथ फिल्म की 6 दिनों की कुल कमाई अब 13.25 करोड़ हो गई है।
आस
10 साल से एक हिट के इंतजार में कंगना
कंगना के खाते में पिछले 10 साल से एक भी हिट फिल्म नहीं आई है। साल 2015 में रिलीज हुई 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' उनकी आखिरी हिट फिल्म थी।
इसके बाद 'आई लव न्यू यॉर्क', 'कट्टी बट्टी', 'रंगून' और 'सिमरन' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं। 2019 में आई फिल्म 'मणिकर्णिका' बॉक्स ऑफिस पर औसत साबित हुई।
फिर कंगना 'जजमेंटल है क्या', 'पंगा', 'थलाईवी', 'धाकड़' और 'तेजस' में दिखीं, लेकिन उनकी ये तमाम फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुईं।
फिल्म
'इमरजेंसी' में कंगना का किरदार और दूसरे कलाकार
कंगना ने 'इमरजेंसी' में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है, वहीं फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, मिलिंद साेमन, महिमा चौधरी और दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक सहित कई कलाकार अहम भूमिका निभाते दिखे हैं।
फिल्म में खासतौर से कंगना के काम की काफी तारीफ हो रही है। समीक्षकों ने भी कंगना और उनकी इस फिल्म की खूब तारीफ की है। हालांकि, टिकट खिड़की पर फिल्म कोई कमाल नहीं दिखा रही है।
फिल्म की निर्माता-निर्देशक और लेखक कंगना ही हैं।
आजाद
'आजाद' के लिए मुट्ठीभर कमाई करना भी हुआ मुश्किल
दूसरी ओर 'इमरजेंसी' के साथ रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म 'आजाद' बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने के लिए कड़ा संघर्ष कर रही है।
इसके जरिए जहां अजय के भांजे अमन देवगन ने बॉलीवुड में कदम रखा है, वहीं रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी की भी यह पहली फिल्म है।
'आजाद' ने रिलीज के छठे दिन 54 लाख का कारोबार किया है। इसी के साथ 'आजाद' की 6 दिनों की कुल कमाई अब 6.38 करोड़ रुपये हो गई है।