Page Loader
वरुण धवन की 'VD18' का हिस्सा बने जैकी श्रॉफ, होगी जबरदस्त भिड़ंत 
वरुण धवन की 'VD18' का हिस्सा बने जैकी श्रॉफ (तस्वीर: इंंस्टाग्राम/@apnabhidu)

वरुण धवन की 'VD18' का हिस्सा बने जैकी श्रॉफ, होगी जबरदस्त भिड़ंत 

Dec 14, 2023
04:32 pm

क्या है खबर?

अभिनेता वरुण धवन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'VD18' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसका निर्देशन की कमान' जवान' के निर्देशक एटली कुमार ने संभाली है। फिल्म में कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी भी अहम भूमिकाओं में हैं। अब बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ 'VD18' की स्टारकास्ट से जुड़ चुके हैं। फिल्म में विलेन बने जैकी का खौफनाक अवतार देखने को मिलेगा। 'VD18' में वरुण और जैकी के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी।

रिपोर्ट

जैकी श्रॉफ ने शुरू की शूटिंग 

पीपिंग मून की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के मुताबिक, जैकी ने पहले ही 'VD18' का महत्वपूर्ण हिस्सा पूरा कर लिया है और अगले साल की शुरुआत में वह बाकी दृश्यों की शूटिंग करेंगे। इस फिल्म में जैकी का एकदम अलग अवतार देखने को मिलेगा। वह 66 साल की उम्र में जबरदस्त एक्शन करते नजर आएंगे। अभी इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। 'VD 18' की कहानी एक्शन से भरपूर होगी, जिसमें वरुण पहली बार पुलिसवाले की भूमिका में नजर आएंगे।

VD18

कब रिलीज होगी 'VD18'?

वरुण की 'VD 18' को अगले साल के अंत तक सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म अक्टूबर और नवंबर के बीच दर्शकों के बीच आ सकती है। पहले यह फिल्म अगले साल 30 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी। 'VD 18' की शूटिंग अभी चालू है और फिल्म को अंतिम रूप देने में थोड़ा समय जाएगा इसलिए एटली ने जल्दबाजी करने के बजाय फिल्म की रिलीज तारीख को टालने का फैसला किया है।