जैकी श्रॉफ ने पापराजी को बताया अपना परिवार, बेटे टाइगर को भी दी ये सीख
क्या है खबर?
अभिनेता जैकी श्रॉफ करीब 4 दशक से बड़े पर्दे पर लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं। मुंबई में उन्होंने कड़ा संघर्ष किया और फिर अपनी अलग पहचान बनाई।
बड़े पर्दे के साथ ही वह सोशल मीडिया पर भी काफी लोकप्रिय हैं। इंस्टाग्राम पर वह अक्सर कोई रेसिपी साझा करते देखे जाते हैं। पापराजियों से भी उनकी बातचीत चर्चा बटोरती है।
अब एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने करियर से लेकर पापराजी तक पर खुलकर बात की।
सोशल मीडिया
जैकी ने बताया सोशल मीडिया पर लोकप्रियता का मंत्र
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में जैकी ने अपने करियर, अपनी भूमिकाओं और अपनी लोकप्रियता पर बात की।
सोशल मीडिया पर जैकी का अलग प्रशंसक वर्ग है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लोकप्रियता का मंत्र साझा किया।
उन्होंने कहा, "आपको वही दिखना है, जो आप हैं। आपको कुछ बनने की कोशिश नहीं करनी है। अगर आप कुछ और बनने की कोशिश करने लगेंगे तो यह नहीं होगा। जो आपके अंदर है, वही बाहर दिखना चाहिए।"
करियर
मैंने खूब धमाका किया- जैकी
जैकी ने अपने लंबे करियर पर कहा, "मैं 'मिशन कश्मीर' में विलेन बना, 'साई बाबा' में बाबा बना, 'यादें' में पिता बना, 'रंगीला' में रोमांस किया। खूब धमाका किया। मैं आज भी धमाका कर रहा हूं, क्योंकि मैं डरता नहीं हूं। जो भी मेरे पास आता है, मैं उसके लिए तैयार रहता हूं। मुझे परवाह नहीं होती कि मैं फिल्म में कौन-सी भूमिका निभा रहा हूं।"
जैकी ने बताया कि यह अनुकूलनशीलता ही उनके लंबे करियर के लिए जिम्मेदार है।
पापराजी
पापराजी पर बोले- वे 40 साल से साथ हैं
पापराजी के दौर में सितारे जहां अपनी गोपनीयता के लिए संघर्ष कर रहे हैं, वहीं जैकी को उनसे कोई दिक्कत नहीं है।
वह बोले, "इसमें संघर्ष की क्या बात है? वे 40 सालों से मेरे साथ हैं। कुछ के बच्चे भी अपने पिता के नक्शे-कदम पर चलने लगे हैं। हम सब दोस्त हैं। मुझे इस बात की परवाह नहीं है कि कौन कहां से है और क्या कर रहा है, मुझे इंसान दिखता है। मैं लेबल नहीं देखता हूं।"
भावनाएं
कही दिल छू लेने वाली बात
जैकी ने पापराजी पर आगे कहा, "हम सब समान हैं। हम वही खाना खाते हैं, वही पानी पीते हैं। हमारी तकलीफें, प्यार और इच्छाएं सब एक जैसी हैं। मैं इन लोगों से वैसे ही प्यार करता हूं, जैसे मैं अपने परिवार से करता हूं। मेरी बेटी, मेरी पत्नी और मेरा बेटा (टाइगर श्रॉफ) मुझे इन लोगों के साथ अच्छा समय बिताते देखकर खुश होते हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि मैं कौन हूं। मैंने टाइगर को भी यही सिखाया है।"
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
जैकी अब तक करीब 200 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं। 'कर्मा', 'काश', 'राम लखन', 'परिंदा', 'मैं तेरा दुश्मन', 'त्रिदेव', 'दूध का कर्ज', 'सौदागर', 'रंगीला' और 'देवदास' जैसी फिल्मों में जैकी ने पर्दे पर अपने अभिनय का लोहा मनवाया और मशहूर होते गए।