Page Loader
अहान पांडे की पहली फिल्म 'सैयारा' का टीजर कब होगा रिलीज? हो गया खुलासा 
अहान पांडे की 'सैयारा' का टीजर कब होगा रिलीज? (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@ahaanpandayy)

अहान पांडे की पहली फिल्म 'सैयारा' का टीजर कब होगा रिलीज? हो गया खुलासा 

May 29, 2025
10:08 am

क्या है खबर?

'अवारापन' और 'आशिकी 2' जैसी सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन करने वाले मशहूर निर्देशक मोहित सूरी अब एक रोमांटिक फिल्म दर्शकों के बीच लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म के लिए उन्होंने यशराज फिल्म्स (YRF) से हाथ मिलाया है। फिल्म का नाम 'सैयारा' है। इस फिल्म के जरिए अहान पांडे और अनीत पड्डा बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं। अब 'सैयारा' के टीजर से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ गई है।

रिपोर्ट

18 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म

बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'सैयारा' से अहान और अनीत की पहली झलक जल्द सामने आने वाली है। फिल्म का टीजर 30 मई को रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म 18 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है। अक्षय विधानी इस फिल्म के निर्माता हैं। बता दें कि मोहित और यशराज फिल्म्स के बीच 'सैयारा' पहला सहयोग है, जिसके लेकर दर्शक काफी उत्साहित हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट