Page Loader
'भूल चूक माफ' रिव्यू: राजकुमार राव की अदाकारी ने जीता दिल, वामिका को देख क्या बोले लोग?

'भूल चूक माफ' रिव्यू: राजकुमार राव की अदाकारी ने जीता दिल, वामिका को देख क्या बोले लोग?

May 23, 2025
02:49 pm

क्या है खबर?

राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म 'भूल चूक माफ' का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो गया है। आखिरकार लंबे इंतजार के बाद यह फिल्म 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को समीक्षकों के साथ-साथ दर्शकों की तरफ से हरी झंडी मिली है। फिल्म देखकर लौट रहे दर्शक सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और अधिकांश प्रतिक्रियाएं सकारात्मक हैं। आइए जानते हैं क्या कह रही है जनता।

एक्टिंग

फिर छा गए राजकुमार

'भूल चूक माफ' एक साफ-सुथरी पारिवारिक मनोरंजक फिल्म है। राजकुमार के साथ-साथ दर्शक वामिका की अदाकारी की भी तारीफ कर रहे हैं। एक लिखते हैं, 'भूल चूक माफ एक अच्छी तरह से बनाई गई फिल्म है। बहुत मजेदार फिल्म है। वामिका गब्बी अच्छी हैं, लेकिन राजकुमार राव हमेशा की तरह बेहतरीन हैं। इसे जरूर देखें और आनंद लें।' एक लिखते हैंं, 'यह कॉमेडी फिल्म है, लेकिन यह मनोरंजक नहीं है। यह एक बार देखने लायक अच्छी फिल्म है।'

ट्विटर पोस्ट

लोगों ने फिल्म को बताया मजेदार 

कहानी

लोगों ने बताया परिवार के साथ देखने लायक फिल्म 

कुछ लोग फिल्म के फर्स्ट हाफ की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ को दूसरा भाग पसंद आया। एक लिखते हैं, 'यह एक अच्छी फिल्म है। राजकुमार राव चमक रहे हैं। वे इस भूमिका के लिए एकदम सही विकल्प हैं। वामिका गब्बी ने मुझे पहले बार बहुत प्रभावित किया। वह एक बार फिर साबित करती है कि वह इंडस्ट्री में सबसे होनहार अभिनेत्रियों में से एक है। उनकी कॉमिक टाइमिंग भी बहुत अच्छी है। परिवार के साथ देखने लायक है।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो

फिल्म

फिल्म को मिल रही मिली-जुली प्रतिक्रिया 

एक ने लिखा, 'बनारस की झलक, अच्छा संगीत और टाइम लूप कॉमेडी। कुछ दृश्य खींचे हुए हैं, लेकिन यह एक मनोरंजक फिल्म है।' कुल मिलाकर फिल्म को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। 'भूल चूक माफ' के निर्देशन की करण शर्मा ने संभाली है। इसमें राजकुमार ने रंजन तो वामिका ने तितली का किरदार निभाया है। संजय मिश्रा, सीमा पाहवा, जाकिर हुसैन और रघुबीर यादव भी इसका हिस्सा हैं। अब देखना होगा कि यह बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट