
शहीद कर्नल संतोष बाबू बनने को तैयार सलमान खान, जानिए उनके बारे में
क्या है खबर?
पिछली बार सलमान खान फिल्म 'सिकंदर' में नजर आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल गिरी। यह फिल्म ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 110.1 करोड़ रुपये कमाए थे।
अब सलमान अपनी अगली फिल्म की तैयारी में जुट गए हैं, जिसके निर्देशन अपूर्वा लखिया कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग 2025 की दूसरी छमाही में शुरू हो जाएगी।
अब सलमान के किरदार से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ रही है।
किरदार
कर्नल संतोष बाबू का किरदार निभाएंगे सलमान
इस फिल्म कहानी साल 2020 के गलवान घाटी संघर्ष पर आधारित है। अपूर्वा की फिल्म में सलमान भारतीय सेना की वर्दी पहने नजर आएंगे।
यह फिल्म किताब 'इंडियाज मोस्ट फीयरलेस 3' के एक अध्याय पर आधारित होगी, जिसे शिव अरूर और राहुल सिंह ने लिखा है।
मिड-डे की एक रिपोर्ट के अनुसार, सलमान इस फिल्म में कर्नल संतोष बाबू की भूमिका निभा रहे हैं।
ऐसे में हर कोई कर्नल संतोष बाबू के बारे में जानने के लिए उत्साहित है।
परिचय
कौन हैं कर्नल संतोष बाबू?
शहीद कर्नल बिक्कुमल्ला संतोष बाबू (महावीर चक्र) 16 बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग अधिकारी थे। उन्होंने 2020 में चीन-भारत झड़प के दौरान अपनी बहादुरी दिखाई और चीनी सेना के पसीने छुड़ा दिए। हालांकि, देश की रक्षा के लिए तैनात संतोष बाबू शहीद हो गए।
बता दें कि साल 2007 में उन्होंने इंडिया-पाकिस्तान बॉर्डर पर हुए आर्मी ऑपरेशन के दौरान 3 घुसपैठियों को मार गिराया था।
उनकी बहादुरी और नेतृत्व के लिए संतोष को मरणोपरांत महावीर चक्र से सम्मानित किया गया था।
पढ़ाई
2004 में सेना में शामिल हुए थे संतोष
संतोष का जन्म साल 1982 में सूर्यापेट तेलंगाना इलाके में हुआ था। उनके पिता एक बैंकर थे और मां गृहिणी थीं।
उनकी शुरुआती पढ़ाई एक सैनिक स्कूल में हुई, जो कोरुकोंडा में था। संतोष ने अपनी सेना की ट्रेनिंग पुणे के राष्ट्रीय रक्षा अकादमी से पूरी की।
इसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए वह देहरादून चले गए और इंडियन मिलिट्री अकैडमी में दाखिला लिया।
गौरतलब है कि संतोष वर्ष 2004 में सेना में शामिल हुए थे।