यशराज फिल्म्स की नई फिल्म से जुड़ीं रानी मुखर्जी, वैभवी मर्चेंट करेंगी निर्देशन
रानी मुखर्जी की पिछली फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' मार्च में रिलीज हुई थी। फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित थी, जिसमें उन्होंने एक ऐसी मां का किरदार निभाया था, जिसके बच्चे उससे छीन लिए जाते हैं। रानी के प्रदर्शन को खूब प्रशंसा मिली थी। अब खबर है कि रानी ने अपनी अगली फिल्म साइन कर ली है। यह फिल्म यशराज फिल्म्स बैनर के तले बनाई जाएगी। अब रानी के प्रशंसकों को इस फिल्म के आधिकारिक ऐलान का इंतजार है।
आधिकारिक ऐलान का इंतजार
बॉलीवुड हंगामा के रिपोर्ट के अनुसार, रानी की अगली फिल्म तय हो गई है। वह यशराज फिल्म्स की नई फिल्म में नजर आएंगी। दिलचस्प बात यह है कि इसका निर्देशन कोरियोगाफर वैभवी मर्चेंट करेंगी। वैभवी और रानी लंबे समय से अच्छी दोस्त हैं। हालांकि, अभी यह तय नहीं है कि फिल्म का प्लॉट कैसा होगा। फिल्म के विषय और स्क्रिप्ट पर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। फिल्म की स्टारकास्ट की जानकारी के लिए भी अभी इंतजार करना होगा।
'मर्दानी 3' शुरू होने की भी थी चर्चा
कुछ दिन पहले YRF की 'मर्दानी 3' को लेकर भी चर्चा थी। फिल्म के पिछले दो भागों में उन्होंने पुलिस अफसर शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका निभाई है। एक बातचीत में उन्होंने कहा था, "हां, मैं वास्तव में वापस से शिवानी शिवाजी रॉय का किरदार निभाना चाहती हूं, लेकिन यह सब स्क्रिप्ट पर निर्भर करता है। अगर हमें तीसरी किस्त के साथ जाने के लिए एक बहुत ही दिलचस्प कहानी मिलती है तो मैं यह निभाऊंगी।"
पुराना है रानी और YRF का नाता
रानी लंबे समय से YRF से जुड़ी हुई हैं। वह YRF की 'मुझसे दोस्ती करोगे', 'वीर-जारा', 'बंटी और बबली' जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। 2014 में रानी ने यशराज फिल्म्स के क्रिएटिव हेड और फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा से शादी की थी। 2015 में उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया था। फिल्मों से ब्रेक लेने के बाद उन्होंने वापसी भी YRF की 'हिचकी' से ही की थी।
2018 में रानी ने पर्दे पर की थी वापसी
मां बनने के बाद रानी ने फिल्मों से ब्रेक ले लिया था। इसके बाद उन्होंने 2018 में फिल्म 'हिचकी' से पर्दे पर वापसी की थी। उनकी वापसी धमाकेदार थी। इस फिल्म में उन्होंने नैना माथुर नाम की एक ऐसी महिला का किरदार निभाया था, जो टॉरेट सिंड्रोम से पीड़ित है और इसकी वजह से उसे बार-बार हिचकी आती है। साथ ही वह एक स्कूल टीचर है, जो झुग्गियों के बच्चों को पढ़ाने का बीड़ा उठाती है।