Page Loader
भारत में टेस्ला की पहली इलेक्ट्रिक कार मॉडल Y लॉन्च, कीमत भी आई सामने 
टेस्ला मॉडल Y भारत में कीमत सामने आई है (तस्वीर: एक्स/@TeslaClubIN)

भारत में टेस्ला की पहली इलेक्ट्रिक कार मॉडल Y लॉन्च, कीमत भी आई सामने 

Jul 15, 2025
12:17 pm

क्या है खबर?

अरबपति एलन मस्क की कंपनी टेस्ला की भारत में पहली इलेक्ट्रिक कार मॉडल Y की कीमत का खुलासा हो गया है। यह अमेरिका की कीमत (करीब 34 लाख रुपये) से महंगी है। इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता ने भारत में इस कर को लॉन्च भी कर दिया है। मॉडल Y को 2 वेरिएंट- RWD और LR RWD वेरिएंट में उतारा गया है। यह स्टील्थ ग्रे, पर्ल व्हाइट, डायमंड ब्लैक, ग्लेशियर ब्लू, क्विकसिल्वर और अल्ट्रा रेड रंग विकल्पों में उपलब्ध होगी।

लुक 

ऐसा है मॉडल Y का लुक 

डिजाइन की बात करें तो टेस्ला मॉडल Y में ढलान वाली कूपे जैसा सिल्हूट है, जिसमें फुल LED लाइटिंग और कनेक्टेड टेललैंप्स हैं। जहां तक डायमेंशन की बात है तो यह 4,797mm लंबी, 1,982mm चौड़ी और 1,624mm ऊंची है, जबकि ग्राउंड क्लीयरेंस 167mm और पहिये 19-इंच के हैं। इसके अलावा, लेटेस्ट कार के एक्सटीरियर में फ्लश डोर हैंडल, पतले हेडलैंप और एयरोडायनामिक आकार है, जो इसे तेज रफ्तार पकड़ने और ज्यादा रेंज देने में मदद करता है।

फीचर 

केबिन में मिलते हैं ये फीचर 

मॉडल Y के अंदर चमकदार, काला और सफेद रंग का ड्यूल-टोन केबिन है, जिसकी छत पैनोरमिक ग्लास से बनी है। इसके सेंटर में एक 15.4-इंच का टचस्क्रीन है, जो गाड़ी के लगभग सभी कार्यों को नियंत्रित करता है। दूसरी पंक्ति के यात्रियों को भी 8-इंच का डिस्प्ले मिलता है। ऑटोपायलट और ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट जैसे टेस्ला के उन्नत फीचर्स इसमें शामिल किए हैं। टेस्ला गाड़ियों की खासियत ऑटोपायलट फीचर को भारतीय सड़कों के हिसाब से सीमित किया गया है।

रेंज 

कितनी देगी रेंज और क्या है कीमत?

टेस्ला कार का लॉन्ग रेंज RWD वेरिएंट 574 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम होगा और यह 0-96 किमी/घंटा की रफ्तार 5.4 सेकेंड में पकड़ लेता है। दूसरी तरफ AWD वेरिएंट की रेंज 526 किलोमीटर है, लेकिन 0-96 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में 4.6 सेकेंड का समय लेता है। दोनों वेरिएंट की अधिकतम गति 200 किमी/घंटा है। मॉडल Y के RWD वेरिएंट की कीमत 59.89 लाख और AWD की कीमत 67.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।