
भारत में खुले टेस्ला के पहले शोरूम का कितना किराया है?
क्या है खबर?
दिग्गज कार कंपनी टेस्ला का पहला शोरूम आज भारत में खुल गया है। एलन मस्क की कंपनी ने मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में यह शोरूम शुरू किया है। इसे एक 'एक्सपीरियंस सेंटर' के रूप में तैयार किया गया है, जहां ग्राहक कारों को देखने, समझने और टेस्ट ड्राइव करने का अनुभव ले सकते हैं। कंपनी की योजना है कि मॉडल Y से शुरुआत हो, जिसे शंघाई से पूरी तरह बना कर लाया जाएगा।
किराया
टेस्ला शोरूम का किराया कितना है?
टेस्ला ने BKC में 4,000 वर्ग फुट का रिटेल स्पेस लिया है और इसके लिए कंपनी ने 5 साल का लीज एग्रीमेंट साइन किया है। इस जगह का मासिक किराया लगभग 35 लाख रुपये बताया गया है, जो इसे देश के सबसे महंगे रिटेल स्पेस में से एक बनाता है। यह शोरूम ऐपल के फ्लैगशिप स्टोर के पास स्थित है और खास मेहमानों के लिए आज लॉन्च किया गया, आम लोगों के लिए यह जल्द ही खुलेगा।
अन्य
बिक्री, कीमत और दिल्ली में दूसरा स्टोर जल्द
शुरुआत में टेस्ला भारत में पूरी तरह बनी हुई कारें (CBU) आयात करेगी, जिन पर करीब 70 प्रतिशत टैक्स लगेगा। मॉडल Y की अनुमानित कीमत लगभग 48 लाख रुपये हो सकती है। मुंबई के बाद कंपनी का अगला शोरूम दिल्ली में खोले जाने की संभावना है। भारत में इलेक्ट्रिक कार बाजार धीरे-धीरे बढ़ रहा है और टेस्ला इसमें अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रही है। भविष्य में स्थानीय उत्पादन की योजना भी कंपनी बना सकती है।