
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को 3 बजे बम से उड़ाने की धमकी, बताया- 4 RDX IED रखे
क्या है खबर?
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में स्थित बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) को मंगलवार दोपहर बाद 3 बजे बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह धमकी BSE को ईमेल के जरिए भेजी गई है। पुलिस ने बताया कि ईमेल में कहा गया है कि BSE टावर बिल्डिंग में 4 RDX इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) रखे गए हैं, जिसे 3 बजे उड़ा दिया जाएगा। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम डॉग स्क्वॉयड और बम निरोधक दस्ता लेकर पहुंच गए हैं।
धमकी
पिनरई विजयन की ईमेल आईडी से मिली धमकी
पुलिस का कहना है कि धमकी देने वाले ने 'कॉमरेड पिनरई विजयन' नामक ईमेल आईडी से धमकी दी है। विजयन केरल के मुख्यमंत्री और वामपंथी नेता हैं। पुलिस ने बताया कि पूरे टॉवर की गहन तलाशी के बाद भी कुछ नहीं मिला है। ईमेल भेजने वाले की तलाश जारी है। फिलहाल, माता रमाबाई अंबेडकर मार्ग पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारत न्याय संहिता (BNS) की धारा 351(1)(बी), 353(2), 351(3), 351(4) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
धमकी
दिल्ली के 2 कॉलेजों को मिली धमकी
मुंबई के अलावा दिल्ली के 2 कॉलेजों द्वारका स्थित सेंट थॉमस स्कूल और दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन कॉलेज को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड, अग्निशमन विभाग की टीम और विशेष स्टाफ मौके पर पहुंच गया है। स्कूल और कॉलेज का परिसर खाली करवा दिया गया है। अभी तक तलाशी में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। कल भी 3 स्कूलों को धमकी मिली थी।