इन वजहों से जॉन अब्राहम की 'धूम' फ्रैंचाइजी में हो सकती है वापसी
क्या है खबर?
'धूम' बॉलीवुड की सबसे चर्चित फ्रैंचाइज में से एक है। इसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारे अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुके हैं।
'धूम 2' में ऋतिक रोशन विलेन के रूप में नजर आए थे, वहीं 'धूम 3' में आमिर खान का अवतार चर्चा में रहा।
2003 की 'धूम' में जॉन अब्राहम और उनका बाइक स्टेटमेंट काफी लोकप्रिय हुआ था।
काफी समय से चर्चा है कि 'धूम 4' में जॉन की वापसी हो सकती है।
खबर
'धूम 4' में जॉन की एंट्री खबरों में कितनी सच्चाई?
'धूम 4' को लेकर तरह-तरह के अपडेट्स आते रहते हैं। खासकर, फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर अकसर चर्चा होती है।
बीते कुछ समय से चर्चा है कि जॉन अब्राहम 'धूम 4' में नजर आ सकते हैं।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, अगर यशराज फिल्म्स (YRF) 'धूम 4' में जॉन को विलेन बनाता है, तो इसमें कोई हैरानी नहीं होगी।
कई दिनों से जॉन YRF के साथ मीटिंग कर रहे हैं और 'धूम' के प्रशंसकों को खुशखबरी मिल सकती है।
पठान
'पठान' की सफलता के बाद YRF संग बढ़ सकती है साझेदारी
जॉन अब्राहम इस साल YRF की 'पठान' में विलेन के रूप में नजर आए थे। जिम के किरदार में उन्होंने पर्दे पर शाहरुख खान के साथ जबरदस्त एक्शन किया।
'पठान' में जॉन की मौजूदगी ने दर्शकों को काफी रोमांचित किया।
वह YRF की स्पाई यूनिवर्स की अन्य फिल्मों में भी जिम के किरदार में नजर आ सकते हैं। ऐसे में YRF उन्हें 'धूम 4' में भी शामिल कर सकता है।
एक्शन
एक्शन फिल्में करना चाहते हैं जॉन
खबर यह भी आई थी कि 'पठान' की अपार सफलता के बाद जॉन अब सिर्फ एक्शन फिल्मों पर ही ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, इसके लिए वह साजिद खान की '100%' और फिरोज नाडियाडवाला की 'आवारा पागल दीवाना 2' जैसी कॉमेडी फिल्में छोड़ने वाले हैं।
ऐसे में जॉन को अगर 'धूम 4' का प्रस्ताव दिया जाता है तो वह भी इसे खुली बाहों से स्वीकार कर सकते हैं।
धूम
'धूम' के क्लाइमैक्स से खुल सकती है वापसी की राह
'धूम' में जॉन कबीर नाम के विलेन के किरदार में नजर आए थे। फिल्म में अभिषेक बच्चन और जॉन की भिड़ंत दिलचस्प लगती है।
फिल्म में लंबे बालों के साथ बाइक पर स्टंट करते हुए जॉन अब्राहम ने सबका ध्यान आकर्षित किया था।
फिल्म के अंत में यह साफ नहीं होता है कि कबीर का क्या हुआ। वह मर चुका है या गायब है।
ऐसे में निर्माता फिल्म में जॉन की वापसी की दिलचस्प स्क्रिप्ट लिख सकते हैं।