
यशराज फिल्म्स की नई फिल्म 'विजय 69' से जुड़े अनुपम खेर, पोस्टर जारी
क्या है खबर?
दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म '1B71' को लेकर चर्चा में हैं, जो 12 मई को रिलीज होगी।
इस बीच अनुपम ने अपनी अगली फिल्म साइन कर ली है, जिसका नाम 'विजय 69' रखा गया है। यह फिल्म यशराज फिल्म्स बैनर के तले बनाई जाएगी।
'विजय 69' अक्षय रॉय द्वारा निर्देशित है, जबकि इसका निर्माण मनीष शर्मा कर रहे हैं।
अब निर्माताओं ने गुरुवार को 'विजय 69' का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी कर दिया है।
अनुपम
OTT पर रिलीज होगी फिल्म
'विजय 69' की कहानी एक ऐसे व्यक्ति की जिंदगी पर आधारित होगी, जो 69 साल की उम्र में एक ट्रायथलॉन प्रतियोगिता में भाग लेने का फैसला करता है।
यह फिल्म सीधा OTT पर रिलीज होगी। हालांकि, अभी नर्माताओं ने प्लेटफॉर्म का खुलासा नहीं किया है।
वर्कफ्रंट की बात करें अनुपम जल्द ही कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' में नजर आने वाले हैं। इसका निर्देशन कंगना ने ही किया है।
इसके अलावा वह अनुराग बसु की 'मेट्रो इन दिनों'का भी हिस्सा हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
YRF ANNOUNCES ‘VIJAY 69’ WITH ANUPAM KHER… #YRF Entertainment announces its third digital project #Vijay69, a quirky slice-of-life film for #OTT about a man who decides to compete in a triathlon contest at the age of 69… #FirstLook poster:
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 4, 2023
Directed by Akshay Roy… Produced by… pic.twitter.com/jq3pJbxkis