
रवीना टंडन दाे दशक बाद तमिल सिनेमा में लौटीं, विजय एंटनी की 'लॉयर' में जमाएंगी धाक
क्या है खबर?
अभिनेत्री रवीना टंडन ने अपने करियर में कई छोटी-बड़ी फिल्माें में काम किया है। अपने करियर की शुरुआत में उन्होंने कुछ तेलुगू फिल्मों में भी काम किया था, वहीं कन्नड़ फिल्म में भी उन्हें देखा गया।
बंगाली और तमिल फिल्मों में भी उन्होंने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई और अब तमिल सिनेमा में अभिनेत्री की वापसी हो रही है और वो भी पूरे 24 साल बाद।
वह तमिल स्टार विजय एंटनी की फिल्म 'लॉयर' से जुड़ गई हैं।
पोस्टर
फिल्म से सामने आई रवीना की झलक
विजय एंटनी की इस फिल्म से रवीना का पोस्टर सामने आ चुका है और एक्टर-डायरेक्टर ने फिल्म में उनका स्वागत भी कर लिया है।
जोशुआ सेथुरमन इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। उन्होंने इस बारे में टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, "मुझे फिल्म 'शूल' में रवीना का अभिनय बेहद पसंद आया था। हमें अपनी फिल्म 'लॉयर' के लिए ऐसी ही अभिनेत्री चाहिए थी। फिल्म में विजय और रवीना दोनों का ही किरदार बहुत दमदार है।"
ट्विटर पोस्ट
विजय एंटनी ने भी किया रवीना का स्वागत
Welcome onboard the powerhouse of talent @TandonRaveena for #LAWYER ⚖️👨⚖️
— vijayantony (@vijayantony) May 23, 2025
Excited to have you on this journey!@Dir_Joshua @vijayantonyfilm @mrsvijayantony #VA26 pic.twitter.com/pT4QKbs1ta
संपर्क
रवीना तक कैसे पहुंचे निर्देशक?
निर्देशक ने रवीना से संपर्क कैसे किया, इस पर वह बोले, "जब मेरी फिल्म 'जेंटलवुमन' OTT पर आई तो बॉलीवुड से मेरे पास कई फोन आए। मैं FTII में पढ़ा हूं। लिहाजा मेरे कई दोस्त बॉलीवुड में मौजूद हैं। उनके जरिए मैं रवीना तक पहुंचा। मैंने उनसे बस इतना कहा कि आपको मेरे काम के बारे में पता चल जाएगा, अगर आप मेरीे निर्देशन में बनी फिल्म 'जेंटलवुमन' देखेंगी। उन्हें ये पसंद आई और उन्होंने 'लॉयर' में भी दिलचस्पी दिखाई।"
तमिल फिल्म
रवीना की 24 साल पहले आई थी ये तमिल फिल्म
रवीना की पहली तमिल फिल्म थी 'साधु', जो साल 1994 में आई थी। पी वासु के निर्देशन में बनी इस फिल्म में उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई थी। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म फेल हो गई थी।
इसके बाद साल 2001 में रवीना तमिल सिनेमा में लौटीं। उन्होंने कमल हासन के साथ 'आलावंधन' में काम किया, जिसमें मनीषा कोइराला भी थीं।
इस फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों ने भी खूब सराहा था। यह रवीना की आखिरी तमिल फिल्म थी।
आगामी फिल्म
इस फिल्म में भी नजर आएंगी रवीना
रवीना फिल्म 'हाउसफुल 5' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में नरगिस फाखरी और जैकलीन फर्नांडिस भी अहम भूमिका में दिखेंगी। उनके अलावा अक्षय कुमार से लेकर रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन जैसे कई सितारे इस फिल्म में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने वाले हैं।
यह फिल्म इस साल 6 जून को दर्शकों के बीच आने वाली है। तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का नया गाना 'दिल-ए-नादान' कुछ ही दिन पहले रिलीज हुआ था।