अदिवी शेष की 'डकैत' की रिलीज तारीख का ऐलान, अनुराग कश्यप और मृणाल ठाकुर भी दिखेंगे
क्या है खबर?
जब से अदिवी शेष ने अपनी फिल्म 'डकैत: एक प्रेम कहानी' का ऐलान किया है, प्रशंसकों का उत्साह सातवें आसमान पर है।
इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द खत्म होने वाला है।
दरअसल, 'डकैत' की रिलीज तारीख से पर्दा उठ गया है। यह फिल्म इस साल क्रिसमस के खास मौके पर सिनेमाघरों में धमाल मचाने आ रही है।
अदिवी की फिल्म 'डकैत' 25 दिसंबर, 2025 को दर्शकों के बीच आएगी।
डकैत
पहला वीडियो आया सामने
'डकैत' में अदिवी की जोड़ी मृणाल ठाकुर के साथ बनी है और यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे।
इस फिल्म में अनुराग कश्यप भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। वह पुलिस अधिकारी स्वामी बन धमाल मचाने वाले हैं।
'डकैत' का पहला वीडियो भी सामने आ गया है, जिसमें अदिवी, मृणाल और अनुराग का धांसू अवतार दिख रहा है।
इस फिल्म के निर्देशन की कमान शैनिल देव ने संभाली है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
ADIVI SESH - MRUNAL THAKUR - ANURAG KASHYAP: 'DACOIT' ARRIVES THIS CHRISTMAS… #Dacoit – starring #AdiviSesh, #MrunalThakur, and #AnuragKashyap – locks the release date: 25 Dec 2025 [#Christmas].
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 26, 2025
A special glimpse titled #DACOITFire is out now:
⭐️ #Hindi 🔗:… pic.twitter.com/HkREyfm03I