अनुराग कश्यप ने फिर किया फिल्म 'एनिमल' का समर्थन, 'बड़े मियां छोटे मियां' को बताया 'फर्जी'
निर्देशक अनुराग कश्यप अपनी दो टूक बयानबाजी के लिए मशहूर हैं। वह अपने दिल की बात कहने से परहेज नहीं करते, चाहे फिर इसके लिए उन्हें कितनी ही आलोचनाओं का सामना क्यों न करना पड़े। पिछले कुछ महीनों से अनुराग निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' के पक्ष में बोल रहे हैं। हाल ही में एक बार फिर उन्होंने संदीप और उनकी इस फिल्म का बचाव किया और अक्षय कुमार की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' को लपेट लिया।
अनुराग ने संदीप को बताया 'अच्छा इंसान'
अनुराग हाल ही में अपनी बेटी आलिया कश्यप के पॉडकास्ट का हिस्सा बने। जब आलिया ने उनसे संदीप की तारीफ करने वाले उनके इंस्टाग्राम पोस्ट के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि जब उनकी संदीप से मुलाकात हुई तो उन्हें वह पसंद आए। अनुराग बोले, "मेरे अपने कुछ सवाल थे और मैं उनसे उनकी फिल्म के बारे में बात करना चाहता था। मैंने उन्हें निमंत्रण दिया। मेरी उनसे 5 घंटे लंबी बातचीत हुई और मुझे वह इंसान पसंद आया।"
"मैंने अक्सर लोगों को किसी एक पर हमला करते देखा है"
अनुराग ने आलिया को बताया कि जब वह बहुत छोटी थीं, तब उन्हें (अनुराग) 'देव डी' के लिए खूब आलोचना मिली थी और उन्हें अछूत आदमी माना जाता था। उन्होंने बताया कि कैसे उनकी 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' की भी आलोचना की गई थी। अनुराग बोले, "मैंने अक्सर लोगों को किसी एक को अलग-थलग कर उस पर हमला करते देखा है और यह कोई तरीका नहीं है।" अनुराग ने इसके बाद 'एनिमल' की तारीफ में कसीदे पढ़े।
'एनिमल' का असर सिनेमा पर हमेशा रहेगा- अनुराग
एनिमल के तकनीकी पहलुओं की तारीफ में अनुराग ने कहा, "इस फिल्म का क्या असर है और यह कितनी असरदार है, इसका अहसास लोगों को 5-10 साल बाद होगा। एनिमल के बाद, हर एक्शन फिल्म नकली लगती है। जब आप 'बड़े मियां छोटे मियां' देखते हैं, तो वे सभी फ्लिप और फाइट फर्जी लगती है। 'एनिमल' का एक्शन और संगीत कमाल का था। इस फिल्म की तकनीकी बारीकियों का दर्शकों पर खास प्रभाव पड़ा। इसका असर सिनेमा पर हमेशा रहेगा।"
अनुराग ने अपनी निजी जिंदगी पर भी की बात
अनुराग ने अपनी निजी जिंदगी पर भी बात की। वह 2 बार शादी कर चुके हैं। हालांकि, शादी करने का उनका अनुभव अच्छा नहीं रहा। जब आलिया ने उनसे तीसरी शादी पर बात की तो अनुराग बोले, "मैं रिश्ते निभाने में अच्छा नहीं हूं। फिल्मों को लेकर मेरा जुनून, काम और जैसी फिल्में मैं बनाता हूं, ये सब इसकी वजह हैं। मुझे नहीं लगता कि मैं अब कभी शादी करूंगा।" अनुराग ने बातचीत में खुद काे 'भयानक' पिता भी बताया।
'एनिमल' ने की थी जबरदस्त कमाई
बात करें 'एनिमल' की तो रणबीर कपूर, अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी अभिनीत इस फिल्म को कई लोगों ने 'महिला विरोधी' बताया था। 100 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में लगभग 917 करोड़ रुपये कमाए थे।