'मेजर' का ट्रेलर रिलीज, सामने आई शहीद संदीप उन्नीकृष्णन के जज्बे की कहानी
शहीद संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन पर बनने वाली फिल्म 'मेजर' का इंतजार काफी समय से हो रहा है। इसमें संदीप की जिंदगी से जुड़े कई रंग देखने को मिलेंगे। अभिनेता अदिवी शेष पर्दे पर संदीप का किरदार निभाते हुए दिखेंगे। फिल्म 3 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। अब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इसमें अभिनेता अदिवी देशभक्ति के जज्बे से सराबोर दिखे हैं।
अदिवी ने ट्विटर पर शेयर किया ट्रेलर
अदिवी ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है। यह फिल्म कई भाषाओं में रिलीज होगी, इसलिए अदिवी ने हिंदी, तेलुगु, और मलयालम भाषाओं के ट्रेलर को फैंस के बीच साझा किया है। इस फिल्म का निर्देशन शशि किरण सिक्का द्वारा किया गया है। फिल्म में अदिवी के अलावा कोई बड़ा कलाकार शामिल नहीं है। प्रकाश राज, सोभिता धुलिपला, सई मांजरेकर और रेवती मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।
कैसा है फिल्म का ट्रेलर?
ट्रेलर में मेजर संदीप के बचपन से लेकर उनके मेजर बनने और मुंबई के 26/11 आतंकी हमले में उनकी वीरता की कहानी दिखाई गई है। इसमें दिखाया गया है कि वह बचपन से आर्मी में जाना चाहते थे। इसकी कहानी देश के प्रति समर्पित एक सैनिक की है। इसमें संदीप के निजी जिंदगी पर भी प्रकाश डाला गया है। रेवती और प्रकाश राज ने उनके पैरेंट्स की भूमिका निभाई है। सई उनकी पत्नी की भूमिका में खूब जमी हैं।
यहां देखिए अदिवी का पोस्ट
न्यूजबाइट्स प्लस (रिव्यू)
अदिवी ने मेजर संदीप के किरदार को पूरी प्रतिबद्धता से अदा किया है। इसमें उन्होंने अपने एक्शन से प्रभावित करने की कोशिश की है। एक पिता के रूप में प्रकाश ने भी अपनी भूमिका बखूबी निभाई। अदिवी-सई की जुगलबंदी फिल्म की जान होगी।
शहीद मेजर संदीप के बारे में जानिए
मेजर संदीप एक NSG कमांडो थे, जो 26/11 मुंबई आतंकी हमले में शहीद हो गए थे। उन्होंने ताज होटल में बंधक बनाए गए लोगों को बचाने के लिए अपनी शहादत दे दी थी। उन्होंने अकेले ही चार-चार आतंकवादियों को चित करते हुए शहादत दी थी। 1999 में आर्मी में भर्ती के कुछ समय बाद ही संदीप ने कारगिल युद्ध में जबरदस्त कौशल दिखाया था। इस फिल्म में उनकी निजी जिंदगी को भी फिल्माया जाएगा।
कई बार टल चुकी है फिल्म की रिलीज डेट
'मेजर' 2 जुलाई, 2021 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना के कारण यह टल गई। फिर फिल्म को 2022 तक के लिए टाल दिया गया। इसके बाद खबर आई कि 'मेजर' 11 फरवरी, 2022 को रिलीज होगी। फिर 27 मई को रिलीज डेट फाइनल किया गया, लेकिन फिल्म की रिलीज डेट फिर बदल गई। अदिवी हमेशा से चाहते थे कि 'मेजर' को एक ऐसी रिलीज मिले, जिससे इस हमले में अपनी जान गवां चुके लोगों को सम्मान मिले।
अक्षय की 'पृथ्वीराज' से होगा 'मेजर' का क्लैश
'मेजर' का क्लैश अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित पीरियड ड्रामा फिल्म 'पृथ्वीराज' से होने वाला है। यह फिल्म भी 3 जून को दर्शकों के बीच आएगी। अब देखना है कि बॉक्स ऑफिस पर दोनों में से कौन सी फिल्म बाजी मारती है।