
बॉक्स ऑफिस: पहले ही दिन 'आंख मिचौली' और 'UT 69' का हाल-बेहाल, जानिए कितना रहा कारोबार
क्या है खबर?
सिनेमाघरों में पिछले काफी समय से कई फिल्मों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है, जो दर्शकों को भी उत्साहित करती हैं।
इस बार कॉमेडी से भरपूर 'आंख मिचौली' और बायोपिक 'UT 69' के बीच भिड़ंत हुई, लेकिन दोनों ही फिल्म दर्शकों को तरसती दिखी।
इनके अलावा फिल्म 'तेजस' और '12वीं फेल' भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर रही हैं।
आइए जानते हैं कि शुक्रवार को किस फिल्म ने कितनी कमाई की है।
#1
'आंख मिचौली'
मृणाल ठाकुर और अभिमन्यु दसानी की फिल्म 'आंख मिचौली' एक अतरंगी परिवार की कहानी की है, जिसके सारे लोग किसी न किसी बीमारी से पीड़ित हैं।
फिल्म में परेश रावल, शरमन जोशी, दिव्या दत्ता और अभिषेक बनर्जी जैसे कई शानदार कलाकार भी शामिल हैं, लेकिन इसके बावजूद भी यह दर्शकों को लुभाने में सफल नहीं हो पाई है।
सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन महज 20 लाख रुपये का कारोबार किया है।
#2
'UT 69'
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने पोर्नोग्राफी मामले में फंसने के बाद मुंबई के अर्थर रोड जेल में बिताए गए अपने 63 दिनों से लेकर जमानत मिलने तक के सफर को फिल्म 'UT 69' में दिखाया है।
राज ने इस फिल्म के जरिए ही अभिनय क्षेत्र में कदम रखा है, लेकिन फिल्म पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई और इसकी ओपनिंग बेहद निराशाजनक रही।
सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने महज 10 लाख रुपये कमाए हैं।
#3
'12वीं फेल'
विक्रांत मैसी की फिल्म '12वीं फेल' की कहानी को दर्शकों ने पसंद किया, लेकिन यह कमाई के मामले में कोई कमाल नहीं कर सकी।
विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म की कहानी अनुराग ठाकुर की इसी नाम से लिखी गई किताब पर आधारित थी। अब फिल्म की रिलीज को 8 दिन बीत चुके हैं और इसकी कमाई में मामूली सी बढ़त हुई है।
सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने 1.70 करोड़ रुपये कमाए और इसका कारोबार 14.74 करोड़ रुपये हो गया है।
#4
'तेजस'
कंगना रनौत की फिल्म 'तेजस' रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर पस्त हो गई है। फिल्म पहले दिन से दर्शकों के लिए तरस रही है और फ्लॉप साबित हुई है।
फिल्म में कंगना भारतीय वायुसेना की पायलट के किरदार में नजर आई हैं, लेकिन अपना जादू चलाने में नाकाम रहीं।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने रिलीज के 8वें दिन 10 लाख रुपये कमाए और अब तक यह 5.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन ही कर पाई है।