
कपिल शर्मा की फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' की रिलीज तारीख से उठ गया पर्दा
क्या है खबर?
बॉलीवुड के जाने-माने कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा काफी समय से अपनी आगामी फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसके निर्देशन की कमान अनुकल्प गोस्वामी ने संभाली है।
आए दिन इस फिल्म से जुड़ी नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं। अब तक फिल्म के 4 पोस्टर रिलीज हो चुके हैं, जिन्हें काफी पसंद किया गया।
आखिरकार अब 'किस किसको प्यार करूं 2' की रिलीज तारीख से पर्दा उठ गया है।
रिपोर्ट
निर्माता कई तारीखों पर कर रहे विचार
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'किस किसको प्यार करूं 2' को 26 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जा सकता है।
एक सूत्र ने कहा, "निर्माता कई तारीखों पर विचार कर रहे हैं। इनमें से एक 26 सितंबर, 2025 है। उस दिन बहुत अधिक प्रतिस्पर्धा नहीं है। इस तारीख का बहुत महत्व है, क्योंकि फिल्म का पहला भाग 25 सितंबर, 2015 को रिलीज हुआ था। हालांकि, अभी तक इस बात पर अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है।"
सीक्वल
'किस किसको प्यार करूं' की दूसरी किस्त लेकर आ रहे कपिल
'किस किसको प्यार करूं 2' में मनजोत सिंह भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। अब्बास-मस्तान इस फिल्म के निर्माता हैं।
कपिल के साथ फिल्म में 'बिग बॉस 17' की प्रतियोगी आयशा खान नजर आ सकती हैं।
बता दें कि 'किस किसको प्यार करूं 2' साल 2015 में आई फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' का सीक्वल है, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही।
इसमें अरबाज खान, एली अवराम, सिमरन कौर मुंडी और वरुण शर्मा जैसे कलाकार भी नजर आए थे।